- Home
- /
- आरटीओ में हेलमेट के बगैर आने वाले...
आरटीओ में हेलमेट के बगैर आने वाले 14 लोगों को थमाया चालान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य के कुछ महानगरों में हेलमेट सख्ती होने के बाद अमरावती शहर में भी हेलमेट सख्ती की योजना बनाई गई थी। शहर में वर्तमान में कहीं पर भी हेलमेट सख्ती नहीं की जा रही है। किंतु यहां के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय मेंं मात्र पिछलेे तीन सप्ताह से हेलमेट सख्ती की गई। स्थानीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में बिना हेलमेट के वाहन लेकर आने वाले चालक को 500 रुपए का चालान थमाया जा रहा है। वहीं, अगर किसी वाहन का चालक और मालक अलग-अलग रहा तो दोनों को प्रति 500 रुपए का चालान थमाया जा रहा है। स्थानीय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाऊ गित्ते के अनुसार तीन सप्ताह से आरटीओ कार्यालय में हेलमेट सख्ती पर अमल किया जा रहा हैै।
तीन सप्ताह में अब तक 14 लोगों को चालान दिए गए है। यहां के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में पहले तीन प्रवेश द्वार थे। उनमें से दो प्रवेश द्वार फिलहाल बंद कर दिए गए हैं और एक ही प्रवेश द्वार से आरटीओ कार्यालय मेंं आने वाले लोगों को प्रवेश दिया जाता है। इसी प्रवेश द्वार से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ की छांव में दिनभर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के 6 से 7 कर्मचारी खड़े रहते है। बिना हेलमेट पहनेे कोई भी वाहन चालक आरटीओ कार्यालय में प्रवेश करते ही उसे रोककर पहले समझाइश दी जाती है। लेकिन अगर वहीं वाहन चालक दूसरी बार आरटीओ कार्यालय में बिना हेलमेट के वाहन लेकर आते दिखता है तो उसे चालान थमा दिया जाता है। अगर कोई अपने नाम पर पंजीबध्द दोपहिया लेकर आरटीओ में आया उसेे 500 रुपए का चालान दिया जाता है। और अगर कोई किसी दूसरे का वाहन लेकर आया तो चालक को 500 रुपए और वाहन जिसके नाम पर है उसे 500 रुपए, इस तरह का चालान दिया जा रहा है। पिछले तीन सप्ताह में अब तक 14 लोेगों को चालान देने की जानकारी दी गई है।
Created On :   11 May 2022 11:31 AM IST