- Home
- /
- इप्पा गैंग के सरगना का छोटा भाई...
इप्पा गैंग के सरगना का छोटा भाई गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोमिनपुरा क्षेत्र के इप्पा गैंग के सरगना इरफान उर्फ इप्पा पीर मोहम्मद के छोटे भाई इरशाद उर्फ इच्छू पीर मोहम्मद खान (32) डोबीनगर मोमिनपुरा निवासी को तहसील पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके लिए पुलिस को अपना वेश बदलकर जाना पड़ा। कोई बरमूडा तो कोई धोती पहनकर गया था। तहसील के वरिष्ठ थानेदार जयेश भंडारकर के अनुसार, मकोका के इस फरार अपराधी की तीन साल से पुलिस तलाश में थी। इरशाद को तीन वर्ष पहले पांचपावली इलाके में पकड़ा गया था, लेकिन वह पुलिस दल पर पथराव कर भाग निकला था। उसने पुलिस का वाहन भी तोड़ दिया था।
डोबीनगर, मोमिनपुरा और अंसार नगर में इरशाद के नाम का खौफ है। इसकी गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस कार्रवाई में तहसील पुलिस ने कोतवाली थाने की मदद ली। यह कार्रवाई 15 सितंबर को डोबीनगर स्थित इरशाद के घर पर की गई। आरोपी इरशाद उर्फ इच्छू खान को लकडगंज के सहायक पुलिस आयुक्त के हवाले कर दिया गया है। वही मकोका की जांच कर रहे हैं। इरशाद को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 28 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उधर, मोमिनपुरा क्षेत्र में संगठित गिरोह चलानेवाले मुखिया इरफान उर्फ इप्पा खान को पुलिस गिरफ्तार चुकी है। वह मौजूदा समय में जेल में बंद है।
Created On :   18 Sept 2020 12:39 PM IST