कैंसर से हारे IPS हिमांशु रॉय ने की आत्महत्या, सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

कैंसर से हारे IPS हिमांशु रॉय ने की आत्महत्या, सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। महाराष्ट्र ATS के पूर्व चीफ हिमांशु रॉय ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है। हिमांशु रॉय 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। अब तक मिली खबरों के मुताबिक पता चला है कि वे पिछले काफी समय से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। बीमारी से त्रस्त होकर उनके द्वारा सुसाइड करने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

हिमांशु ने 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही उन्होंने दाऊद के भाई इकबाल कास्कर के चालक आरिफ की गोलीबारी, पत्रकार जेडे किलिंग केस, विजय पलंडे, लैला खान डबल मर्डर केस जैसे मामलों को भी हल करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। उनकी आत्महत्या के बाद से पुलिस विभाग सकते में है। घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम हिमांशु रॉय के आवास पर पहुंच गई है।

 


हिमांशु की पहचान न केवल एक कठोर ऑफिसर की थी बल्कि वो अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते थे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हिमांशु की कीमोथैरेपी और रेडियशन थैरेपी चल रही थी। हिमांशु मुंबई के ही रहने वाले थे, उन्होंने यहां सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की थी। उनके करीबी सूत्रों ने बताया है कि बीमारी के चलते वह लगातार डिप्रेशन में चल रहे थे।

मुंबई के पहले साइबर क्राइम सेल की स्थापना का श्रेय भी हिमांशु को ही दिया जाता है। 2013 में सामने आए आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस की जिम्मेदारी भी हिमांशु ने ही संभाली थी, जिसके दौरान उन्होंने कई अहम खुलासे भी किए थे। इस मामले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और अजित चंदीला की गिरफ्तारी भी उनकी जांच के दौरान ही की गई थी। वहीं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक और पूर्व बीसीसीआई चीफ एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन से भी पूछताछ की थी।

Created On :   11 May 2018 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story