- Home
- /
- आईपीएस रश्मि शुक्ला से फिर हुई...
आईपीएस रश्मि शुक्ला से फिर हुई पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अवैध फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने बुधवार को दोबारा बयान दर्ज कराया। पुलिस ने उनसे करीब दो घंटे पूछताछ की। हैदराबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अतिरिक्ति पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात शुक्ला सुबह 11 बजे के करीब अपने वकील के साथ कोलाबा पुलिस स्टेशन में पहुंची और बयान दर्ज कराने के बाद एक बजे के करीब वापस लौट गईं।
|
शुक्ला पर राज्य खुफिया विभाग(एसआईडी) की प्रमुख रहते अवैध रुप से शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत और राकांपा नेता एकनाथ खडसे का फोन टैप करने का आरोप है। इस मामले में दूसरी बार शुक्ला से पूछताछ की गई है। मामले में राहत के लिए शुक्ला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद अदालत ने 1 अप्रैल तक अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। अदालत ने शुक्ला को 16 और 23 मार्च को पुलिस स्टेशन में हाजिर रहने के निर्देश दिए थे। अवैध फोन टैपिंग और गोपनीय जानकारी लीक होने के मामले में मामले में पुलिस विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से भी पूछताछ कर चुकी है। पुलिस ने 13 मार्च को फडणवीस से पूछताछ की थी जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि मामले में उन्हें आरोपी बनाने की कोशिश की जा रही है।
Created On :   23 March 2022 8:19 PM IST