- Home
- /
- फिर से जेल भेजा गया इकबाल कासकर
फिर से जेल भेजा गया इकबाल कासकर

डिजिटल डेस्क ,मुंबई। मुंबई में पीएमएलए की विशेष अदालत ने माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कासकर पर लगे मनी लांड्रिग के आरोपों व दाऊद की गतिविधियों से जुड़े हवाला तथा अंडरवर्ल्ड से जुड़े लिंक की जांच कर रही है। नई मुंबई की जेल में बंद कासकर को ईडी ने बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। कासकर के खिलाफ वसूली के कई मामले दर्ज हैं। जिसके आरोप में उसे शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को कासकर की ईडी हिरासत खत्म हो रही थी। इसलिए उसे न्यायाधीश एमजी देशपांडे के सामने पेश किया गया। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की ओर से कासकर की हिरासत की मांग नहीं की गई। इसे देखते हुए न्यायाधीश ने आरोपी कासकर को 14 दिन की न्यायाकि हिरासत में भेज दिया।
Created On :   24 Feb 2022 7:51 PM IST