- Home
- /
- बाढ़ग्रस्त किसानों को वित्तीय सहायता...
बाढ़ग्रस्त किसानों को वित्तीय सहायता देने में अनियमितता

डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। वर्ष खरीफ सत्र के दौरान जुलाई और अगस्त माह में किसानों को अतिवृष्टि का सामना करना पड़ा। लगातार 15 दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण किसानों की फसलों का जमकर नुकसान हुआ। स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार के आदेशों का पालन करते हुए राजस्व विभाग ने नुकसानग्रस्त किसानों के खेतों में पहुंचकर नुकसान सर्वेक्षण किया। वर्तमान में किसानों को िवत्तीय मदद का वितरण शुरू किया गया है। लेकिन तहसील के व्यंकटरावपेठा के किसानों को जा रही वित्तीय मदद की प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितता होने का आरोप किसानों ने लगाया है। इस आशय की शिकायत किसानों ने जिले के पूर्व पालकमंत्री और पूर्व राज्यमंत्री अमरीश आत्राम से की है। गुरुवार को अहेरी राजवाड़ा पहुंचे व्यंकटरावपेठा के किसानों ने इस संदर्भ में आत्राम को एक ज्ञापन भी सांैपा। किसानों ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि, जिन किसानों के नाम पर कोई खेत नहीं है, ऐसे किसानों को वित्तीय मदद दी जा रही है।
साथ ही एक ही सात-बारा प्रमाणपत्र पर 5 से अधिक किसानों को मदद का वितरण किया जा रहा है। वहीं जिस किसान की फसल का नुकसान हुआ है, ऐसे किसानों को अल्प मदद बांटी जा रही है। फलस्वरूप नुकसानग्रस्त किसानों में असंतोष की लहर निर्माण हुई है। तहसील के व्यंकटरावपेठा गांव समेत बोरी, महागांव, वांगेपल्ली, चिंचगुंडी, देवलमरी, आवलमरी आदि ग्राम पंचायतों में भी इस तरह की अनियमितता होने का आरोप किसानों ने लगाया है। इस संदर्भ में किसानों ने कड़ी जांच कर अनियमितता बरतने वाले संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Created On :   18 Nov 2022 2:48 PM IST












