डीपी जलने से अटकी फसलों की सिंचाई 

Irrigation of crops stuck due to burning of DP
डीपी जलने से अटकी फसलों की सिंचाई 
आफत डीपी जलने से अटकी फसलों की सिंचाई 

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती) । धारणी शहर से सटे टिंगर्या खेत परिसर परिसर में आर.डी. मालवीय नामक किसान के खेत में लगाई डीपी विगत डेढ माह पूर्व जल गई है। इस बारे में अनेक बार शिकायत करने के बाद भी तथा उपअभियंता से प्रत्यक्ष भेंट कर उन्हें अवगत कराने के बाद भी अब तक नई डीपी नहीं लगाई गई। जिसके कारण किसानों को परेशानी हो रही है। 

परिणाम स्वरूप रबी सत्र की फसल को पानी कैसे दें यह समस्या निर्माण हो गई है। सैकड़ों एकड़ जमीन रबी सत्र से वंचित रहने की आशंका है। इसलिए किसानों ने बिजली कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन करने की तैयारी दर्शायी है। जानकारी के अनुसार टिंगर्या गांव के किसान आर.डी. मालवीय के खेत में डीपी लगाई गई थी। परंतु विगत डेढ़ माह पूर्व डीपी जल गई थी।  इस बारे में किसानों ने बिजली कंपनी को अवगत कराया था। परंतु बिजली कंपनी ने पहले बिल का भुगतान करो इसके बाद ही डीपी लगाएंगे, ऐसे आदेश दिए।

आदेश के बाद करीब 7 किसानों ने बकाया बिजली बिल का भुगतान किया।  बावजूद उपअभियंता ने नई डीपी लगाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके पूर्व 100 केवी की डीपी की आवश्यकता रहने पर 60 केवी की डीपी लगाई गई।  जबकि यहां पर बिजली कनेक्शन भरपूर है और डीपी कम वाेल्टेज की रहने से बिजली कंपनी के उपअभियंता ने गलत निर्णय लिया। जिसके कारण डीपी जल गई। यहां के किसानों को 100 केवी डीपी की प्रतीक्षा है।  बकाया बिजली बिल का भुगतान करने पर भी नई डीपी नहीं लगाने से किसानों ने बेमियादी अनशन करने का निर्णय लिया है। किसानों ने बताया कि आगामी तीन दिन में यदि डीपी नहीं लगाई तो बिजली वितरण कार्यालय के सामने आंदोलन करेंगे। 


 

Created On :   9 Dec 2021 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story