- Home
- /
- भातकुली व दर्यापुर के किसानों की...
भातकुली व दर्यापुर के किसानों की सिंचाई समस्या शीघ्र होगी दूर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले की भातकुली तथा दर्यापुर तहसील में अधिकतर खेतीयुक्त जमीन खारे पानी के क्षेत्र में आती है। ऐसे में उन किसानों को बुआई के लिए कुओं तथा बोअरवेल का पानी लाभकारी नहीं होता है। जिस कारण रबी की बुआई के लिए अधिकतर किसान सिंचन विभाग की मेहरबानी पर निर्भर रहते हैं। किंतु इन दोनों तहसीलों में रबी के दौरान होनेवाली करीब 38 हजार हेक्टेअर क्षेत्र की खेती के लिए तहसीलों में स्थित बांधों से केवल 20 प्रतिशत पानी उपलब्ध कराया जाता था। जो कि 58 प्रतिशत क्षेत्र के लिए ही पर्याप्त होता था।
ऐसे में अधिकतर किसानों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता था। किंतु सिंचन विभाग ने राज्य सरकार की नई सूचनाओं के आधार पर सिंचाई के लिए अब 35 प्रतिशत पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। सिंचन विभाग के उपविभागीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ही तहसीलों में इस वर्ष करीब 38 हजार हेक्टेअर क्षेत्र में बुआई का अनुमान है। जिसमें मुख्य तौर पर गेहूं और चने की फसल उगाई जाएगी। इस वर्ष सिंचाई विभाग की ओर से अधिक पानी उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिए जाने से रबी के बुआई क्षेत्र में 6 हजार हेक्टैअर क्षेत्र से अधिक बढोत्तरी की संभावना है। भातकुली व दर्यापुर तहसील में कुल 23 लघु प्रकल्प मौजूद हंै किंतु इन प्रकल्पों में मौजूद 316 दलघमी पानी में से किसानों के लिए सबसे पहले केवल 64 दलघमी पानी उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन इस रबी सत्र के सिंचाई के लिए छोड़े जानेवाली पानी की मात्रा 64 दलघमी से बढ़ाकर 98 दलघमी किए जाने का फैसला लिया गया है।
Created On :   27 Nov 2021 8:39 PM IST