नीमच में पाले से फसलों के बचाव के लिए सिंचाई करें -

Irrigation to protect crops from frost
नीमच में पाले से फसलों के बचाव के लिए सिंचाई करें -
नीमच नीमच में पाले से फसलों के बचाव के लिए सिंचाई करें -

डिजिटल डेस्क  नीमच भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र- भोपाल द्वारा 19 दिसम्बर 2021 को जारी मौसम पूर्वानुमान अनुसार आगामी 1-2 दिनां में शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे सामान्य तापमान से कम होने की स्थिति में पाला पड़ने की संभावना है। उप संचालक कृषि श्री दिनेश मण्डलोई ने बताया, कि पाले के प्रकोप से फसलों को क्षति होने की संभावना रहती है, पाले की संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुये, किसान भाई फसलों के बचाव के लिए सिंचाई करें, रात्रि के समय खेत की मेढ़ों के चारो तरफ से हवा की दिशा से धुआ करें तथा कोमल पत्ती वाले पौंधों के ऊपर धान, अन्य फसलों का पुआल (पैरा) ढकने की सलाह दी गई है। इस प्रकार तापमान के असर को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा सल्फर 02 एम.एल. प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें या पाला लगने के तुरंत बाद यानी अगले दिन प्रातः काल ग्लूकोन-डी 10 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

Created On :   21 Dec 2021 8:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story