IRS अधिकारी ने शख्स को कार से कुचला, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

IRS officer crushed two person with his car, police arrested
IRS अधिकारी ने शख्स को कार से कुचला, पुलिस ने किया गिरफ्तार 
IRS अधिकारी ने शख्स को कार से कुचला, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक शख्स की जान ले लेने और दूसरे को बुरी तरह घायल करने वाले भारतीय राजस्व विभाग (आईआरएस) अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शक्तिवेल राजू (43) है। राजू फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट कार्गो में अतिरिक्त आयुक्त (निर्यात) के पद पर तैनात है।

पेशी के बाद जमानत पर रिहा

पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ। जब मानखुर्द चौक के पास तेज गति से वाशी की ओर जा रहे राजू ने दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में पांडुरंग कोकरे (40) नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अशोक भंडारी (55) बुरी तरह जख्मी हो गए। सीनियर इंस्पेक्टर संजय वेर्णेकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(ए), 279, 337, 338 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि कोर्ट में पेशी के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि आरोपी हादसे के वक्त नशे में तो नहीं था। इस संबंध में नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था।

Created On :   22 Feb 2018 1:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story