- Home
- /
- आइल आयात व निर्यात का झांसा देकर...
आइल आयात व निर्यात का झांसा देकर महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट से ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । आॅयल आयात व निर्यात का झांसा देकर तीन लोगों ने महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। 4 लाख 58 हजार 700 रुपए लेकर महिला को कुछ नहीं दिया गया। सक्करदरा थाने में 3 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
कमीशन के चक्कर में जाल में फंसी
ताजश्री संकुल रेशमबाग निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट युगंधरा प्रकाश कोठालकर (37) निजी कंपनियों के लिए काम करती हैं। दो कंपनियों के बीच व्यापारिक संबंध बनाने के लिए भी वह मध्यस्थता करती हैं। 31 दिसंबर 2020 से 15 जनवरी 2021 के बीच युगंधरा को यूरोप के डेनमार्क से जुनेना बोलेख और कोर्बीनीन लोबमान का ई-मेल आया। इसके बाद युगंधरा ने उन लोगों से संपर्क किया। जुनेना और कोर्बीनीन का कहना था कि वह भारत स्थित अर्चना इंटर के दीक्षा कुमार से एक्सलोपिया ऐथियोपिया नामक ऑयल खरीदी करना चाहते हैं। यह काफी महंगा ऑयल है।
यह ऑयल आयात और निर्यात करने में युगंधरा मध्यस्थ की भूमिका निभाती हैं तो इसमें उसे लाखों रुपए बतौर कमीशन मिल सकता है। वैसे भी युगंधरा कमीशन लेकर यह काम अन्य कंपनियों के लिए भी करती थीं। इससे उसने दोनों कंपनियों के बीच कारोबारी संबंध स्थापित कराने के इरादे से बात की, जबकि यह युगंधरा को ठगने की सोची-समझी साजिश थी। इससे अनभिज्ञ युगंधरा लगातार संपर्क में रहीं। उसका विश्वास जीतने के लिए 2 लीटर ऑयल भी युगंधरा के जरिए संबंधित कंपनी को भेजा गया।
3 के खिलाफ प्रकरण दर्ज
इस बीच, अलग-अलग कारण बताकर ऑनलाइन युगंधरा से 4 लाख 58 हजार 700 रुपए वसूले गए, लेकिन इसके बदले में युगंधरा को न ही कोई ऑयल भेजा गया अौर न उसे कमीशन दिया गया। घटित प्रकरण से युगंधरा ऑयल आयात और निर्यात करने का झांसा देकर ठगा गया है। उपनिरीक्षक खरे ने जुनेना, कोर्बीनीन और अर्चना इंटरप्राइजेज के दीक्षा कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। साइबर सेल की मदद से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
Created On :   20 Jan 2021 1:11 PM IST