- Home
- /
- संभाजी से घर-घर पहुंच रहा इतिहास-...
संभाजी से घर-घर पहुंच रहा इतिहास- भागवत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि शहर में इतना बड़ा आयोजन देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। इसलिए मैं भी समय निकालकर महानाट्य संभाजी देखने आया हूं। संभाजी के माध्यम से घर-घर में इतिहास पहुंच रहा है। माध्यम लोकसेवा प्रतिष्ठान, नागपुर व मोहन मते मित्र परिवार की ओर से रेशमबाग में आयोजित महानाट्य के दौरान डॉ. मोहन भागवत प्रमुखता से उपस्थित थे। महानाट्य में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, विधायक सुनील केदार, ब्रम्हकुमारी रजनी दीदी, रमेश सातपुते, सुचिक छंद दाजी, जगन्नाथ दास शास्त्री, संस्था अध्यक्ष मोहन मते आदि मौजूद थे। महानाट्य देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। बता दें कि शहर में आयोजित महानाट्य संभाजी का मंचन देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
‘स्मृतिगंध’ के समापन पर ‘पुलकित’ हुई शाम
सिनेकलाकर अरुण नलावडे, अतुल परचुरे, विघ्नेश जोशी, केतकी भावे-जोशी, निनाद आजगांवकर, गौरी दामले, भारती मालवनकर ने पु.ल. देशपांडे के जीवन पर आधारित किस्से, गीत, साक्षात्कार, उनके साहित्य पर आधारित पात्र एवं चर्चा को साभिनय प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके कार्यक्रम तथा गीतों की चुंनिंदा लघुफिल्म भी एलईडी पर्दे पर दिखाई गई। प्रस्तुति का संगीत संयोजन श्रीकांत पिसे ने किया। बांसुरी वादन अरविंद उपाध्ये ने किया।
इन कलाकारों ने दिया साथ
तबले पर प्रमोद बावने तथा ऑक्टोपैड पर योगेश हिवराले ने संगत दी। दिवंगत सुधीर फडके, ग.दि. माडगुलकर, तबला नवाज उस्ताद अल्लारक्खां तथा पु.ल.देशपांडे के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और ‘सप्तक’, नागपुर के सहयोग से आयोजित ‘स्मृतिगंध’ संगीत-नृत्य सभा में सोमवार के कार्यक्रम का शुभारंभ दिनेश आर. पाटील एवं डॉ. दीपक पडोले ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर केंद्र के निदेशक डॉ. दीपक खिरवड़कर, उप-निदेशक मोहन पारखी, कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुलकर्णी एवं सप्तक संस्था के डॉ. उदय गुप्ते, श्री. विलास मानेकर उपस्थित थे। इस अवसर पर साहित्य क्षेत्र से शुभांगी भडभडे तथा कलाकार डॉ. विनोद इंदूरकर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपाली केलकर ने तथा निवेदन श्वेता शेलगांवकर ने किया।
Created On :   26 Dec 2018 2:27 PM IST