- Home
- /
- विद्यार्थियों को सामाजिक विकास में...
विद्यार्थियों को सामाजिक विकास में योगदान देना भी आवश्यक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। भारतीय समाज के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। इस दृष्टि से विद्यार्थियों को प्रयासरत रहकर लगन से कार्य करना जरूरी है। संत गाडगेबाबा का जीवन कार्य उस दृष्टि से मार्गदर्शक व आदर्श साबित हुआ है। जेंडर एन्ड वूमन्स स्टडीज के विद्यार्थियों की भूमिका उस दृष्टि से विशेष साबित होती है। इस कारण व्यक्तिगत विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को सामाजिक विकास में योगदान देना आवश्यक है। यह विचार वूमेन्स स्टडीज सेंटर की संचालक डॉ. वैशाली गुडधे ने व्यक्त किए।
संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के वूमेन्स स्टडीज सेंटर अंतर्गत जेंडर एन्ड वूमेन्स स्टडीज अभ्यासक्रम में प्रवेश करनेवाले विद्यार्थियों के स्वागत समारोह, विद्यार्थी अभ्यास मंडल के उद्घाटन और पूर्व विद्यार्थियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए वह बोल रहीं थीं। प्रमुख अतिथि के रूप में प्रा. वनीता राऊत उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों का ग्रंथ भेंट कर स्वागत किया गया। प्रस्ताविक प्रा. भगवान फालके ने तथा संचालन स्वाति कांडलकर ने किया। अाभार दीपाली यावलीकर ने माना।
Created On :   25 March 2022 3:34 PM IST