स्कूल बसों की फिटनेस की जांच होना अनिवार्य

It is mandatory to check the fitness of school buses
स्कूल बसों की फिटनेस की जांच होना अनिवार्य
आरटीओ ने छेड़ी मुहिम स्कूल बसों की फिटनेस की जांच होना अनिवार्य

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  कोरोना काल के चलते पिछले 3 साल से सभी स्कूल बंद थे। इस वजह से छात्रों को लाने ले जाने का काम करने वाले स्कूल बस तथा वैन के पहिए भी थमे हुए थे। लेकिन कुछ दिनों में स्कूल शुरू होनी है। जिसके पूर्व सभी बसों की फिटनेस टेस्ट अनिवार्य किया गया है। फिलहाल आरटीओ विभाग में जांच मुहिम शुरू हो गई है। रोजाना 100 के करीब वाहनों की जांच की जा रही है।  बता दें कि स्कूल बस की जांच को लेकर आरटीआे विभाग हमेशा सतर्क रहा है। विगत 10 वर्षों में स्कूल बस से जुड़े कई भयावाह घटनाएं उजागर हुई थीं। जिसके बाद सभी स्कूल बस व वैन की फिटनेस टेस्ट को अनिवार्य किया गया था। 

जिले में 4 हजार स्कूल बस और 6 हजार 800 के करीब स्कूल वैन हंै जो विविध शालाओं से जुड़े हैं। स्कूल वाहनों की जांच को लेकर तथा छात्रों की सुरक्षा को लेकर इसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। हर साल सभी स्कूल से जुड़े बस को आरटीओ में जांच करवाना अनिवार्य किया गया था। आगामी 21 जून से जिले की शालाएं शुरू हो रही है।  इसे मद्देनजर रख स्कूल वाहनों की जांच शुरू की जा चुकी है। अब तक के 2200 स्कूल बस तथा 4 हजार स्कूल वैन की जांच की जा चुकी है। बस में छात्रों की सुरक्षा को लेकर सभी सुविधाएं होना अनिवार्य है।  इसके अलावा स्कूल बस की जांच हुई है या नहीं इसकी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल को भही रखना होगा। अन्यथा संबंधित बस चालक के साथ-साथ संबंधित स्कूल भी कार्रवाई के हकदार रहेगी।


 


 

Created On :   16 Jun 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story