- Home
- /
- तीसरी लहर से निपटने ग्रामीण में...
तीसरी लहर से निपटने ग्रामीण में स्वास्थ्य सुविधा मजबूत करना जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डा. नितीन राऊत ने कहा कि जिले में 15 जून तक लाॅकडाउन बढ़ाया गया है। इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा आैर मजबूत करने के निर्देश दिए। डा. राऊत ने विभागीय आयुक्तालय में कोविड समीक्षा बैठक ली।
बैठक में विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, जिला पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता, इंदिरा गांधी वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय केवलिया, स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक डॉ. संजय जायस्वाल, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. देवेंद्र पातुरकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डी. एस. सेलोकार, आयएमए के अध्यक्ष डॉ. संजय देवतले, टास्क फोर्स के सदस्य यावेळी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि जिले में दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। इसके पूर्व ये दुकानें सुबह 11 बजे तक शुरू रहती थी। मॉल बंद रहेंगे। नॉन ऐसेन्सियल दुकानें स्टैंड अलोन यानी दुकानें लगकर नहीं होनी चाहिए। शनिवार, रविवार को केवल अत्यावश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें ही शुरू रह सकेगी। इसके अलावा कृषि व खेती संबंधी खाद, बीज आदि दुकानें सभी सात दिन सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक शुरू रहेगी। मेडिकल स्टोर 24 घंटे शुरू रह सकते हैं।
Created On :   1 Jun 2021 4:13 PM IST