जलसंकट हल करने समन्वय के साथ करें काम करना जरूरी

It is necessary to work in coordination to solve the water crisis
जलसंकट हल करने समन्वय के साथ करें काम करना जरूरी
सांसद डॉ. अनिल बोंंडे ने कहा जलसंकट हल करने समन्वय के साथ करें काम करना जरूरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा क्षेत्र के साथ ही जिले के विविध गांवों मेंं निर्माण हुई जल समस्या को लेकर सांसद डॉ. अनिल बोंंडे ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, मनपा व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के साथ समीक्षा बैठक ली। इस समय उन्होंने जलसमस्या हल करने सभी विभागों ने समन्वय से काम करने का आहवान उन्होंने किया। मोर्शी तहसील के नेरपिंगलाई गांव में निर्माण हुई जल समस्या हल करने के निर्देश देने के साथ ही अमरावती मनपा द्वारा अमल मेंं लाए जानेवाली अमृत जलापूर्ति योजना अंतर्गत अमरावती-नेरपिंगलाई-मोर्शी मार्ग पर स्थित नादुरुस्ती जलवाहिनी बदलने का प्रस्ताव सरकार के पास पेश किया गया है। उसे लेकर लगातार पत्राचार करने के साथ ही मनपा, मजीप्रा और लोकनिर्माण विभाग ने समन्वय से काम करने की सूचना इस समय डॉ. बोंडे ने दी।

 जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में विविध विषयों की समीक्षा उन्होंने की। इस समय वे बोल रहेे थे। निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर, कार्यकारी अभियंता थोटांगे,  शहर अभियंता रवि पवार, पूर्व महापौर चेतन गावंडे आदि इस समय उपस्थित थे। भूमिगत गटर योजना को गति देने के लिए आवश्यक निधि हेतू प्रस्ताव पेश करने के साथ ही सडक दुर्घटनाओंं पर अंकुश लगाने तथा नागरिकों की सुरक्षितता के लिए रास्ते पर स्थित गटर योजना के पैनल पर ढक्कन लगाने के निर्देश उन्होंने दिए। शहर में हॉकर्स का प्रमाण देख उनके लिए रहनेवाले नियमोंं की जानकारी, उनकी समस्या हल करने और हॉकर्स के लिए रहनेवाले योजनाओं की जानकारी उन्हें देने सम्मेलन का आयोजन करने के निर्देश डॉ. बोंडे ने दिए। साथ ही नेहरु मैदान, लालशाला, शहीद स्मारक का नुतनीकरण व सौंदर्यीकरण बाबत का प्रस्ताव सरकार के पास भेजने के निर्देश भी इस समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दिए। बैठक में मनपा के पूर्व सभापति तुषार भारतीय, किरण पातुरकर, चेतन गावंडे, सुरेखा लुंगारे, राधा कुरील, सुनिल काले, रश्मी नावंदर आदि उपस्थित थे। 

 
 

Created On :   6 Sept 2022 10:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story