- Home
- /
- अब स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में...
अब स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आधार लिंक कराना जरूरी नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन की शर्तों में कुछ ढील देने की घोषणा कर राहत प्रदान की है, जिससे स्कूलों में शिक्षक पद भर्ती मंजूरी की राह आसान हो जाएगी। अब तक स्टूडेंट पाेर्टल पर विद्यार्थी पंजीयन के लिए उनका आधार क्रमांक भी लिंक कराना अनिवार्य था, लेकिन कई विद्यार्थियों के पास आधार क्रमांक नहीं होने से उनके पंजीयन में स्कूल प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बता दें कि मौजूदा सत्र में स्कूल शिक्षा विभाग ने नागपुर की सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक प्रत्येक विद्यार्थी का आधार क्रमांक के साथ स्टूडेंट पोर्टल पर पंजीयन करने का आदेश दिया था। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया था कि 2017-18 की शिक्षक पद भर्ती को इसी आधार पर मंजूरी मिलेगी, लेकिन विद्यार्थियों के आधार क्रमांक नहीं होने से उनका पोर्टल पर पंजीयन नहीं हो पा रहा था। ऐसे में विविध संगठनों की ओर से लगातार आधार क्रमांक लिंक कराने की शर्त रद्द करने की मांग की जा रही थी।
इसलिए लिंक किया जा रहा था आधार कार्ड
दो वर्षों से शिक्षा विभाग प्रगत शैक्षणिक महाराष्ट्र अभियान के तहत विविध योजनाएं चला रहा है। विद्यार्थियों का स्टूडेंट पोर्टल पर पंजीयन भी इसी का हिस्सा है। शिक्षा विभाग को यकीन था कि आधार क्रमांक के साथ पोर्टल पर पंजीयन कराने से बोगस विद्यार्थियों की समस्या से निजात मिलेगी। बीते दो वर्षाें से जारी ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया में इस बार आधार क्रमांक जोड़े जा रहे थे। इसके पूर्व पहले चरण में बनी विद्यार्थियों की ऑनलाइन आईडी का सर्वशिक्षा अभियान के तहत बने क्लस्टर स्तर, ब्लॉक स्तर व अन्य स्तरों पर जांच कर सत्यापन की पुष्टि की गई। उसमें विद्यार्थी का नाम, कक्षा व मूलभूत शिक्षा जैसी जानकारी शालाओं की ओर से दर्ज की गई है। इसके बाद विद्यार्थी की आईडी में उसकी जाति, विशेष विद्यार्थी दर्जा और अब आधार कार्ड जैसी जानकारी दर्ज की जा रही थी, लेकिन संगठनों ने शिक्षा विभाग से गुहार लगाई कि उनके कई विद्यार्थियों के पास आधार क्रमांक नहीं हैं, तो कुछ विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाने डाले गए हैं, जो अभी तक नहीं मिले हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने आधार क्रमांक अनिवार्य करने की शर्त हटा दी है।
Created On :   9 Jan 2018 1:45 PM IST