- Home
- /
- बात बस इतनी थी और घोंप दिया चाकू
बात बस इतनी थी और घोंप दिया चाकू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मामूली विवाद में पेट में चाकू घोंपकर युवक की हत्या करने का प्रयास किया गया नंदनवन थाने में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
शरीर के अन्य हिस्सों पर भी किया चाकू से हमला
देशपांडे ले-आउट निवासी अमन विनोद मेश्राम (18) 25 फरवरी को रात करीब 10.45 बजे मित्र नागेश नरेश मेश्राम (19) के साथ दोपहिया वाहन से मित्र तुषार भोवते (18), पडोले नगर निवासी से मिलने उसके घर गए थे। तुषार घर पर नहीं होने से दोनों वापस जा रहे थे। रास्ते में उन्हें आरोपी भुरया सुलखे (27) और गुणवंत सोनटक्के (30), दोनों पडोले नगर निवासी जाते हुए दिखाई दिए, तो परिचित होने के चलते अमन ने उन्हें आवाज देकर बुलाया। इस दौरान अमन के बाजू में खड़े नागेश को आरोपियों ने वहां से हटने के लिए कहा, तो अमन और नागेश का आरोपियों से विवाद हो गया और तैश में आकर आरोपियों ने अमन और नागेश के साथ गाली-गलौज की और गुणवंत ने चाकू निकालकर नागेश के पेट तथा शरीर के अन्य हिस्सों में घोंपकर उसकी जान लेने का प्रयास किया। अमन की शिकायत पर दाेनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   28 Feb 2022 10:25 AM IST