- Home
- /
- नये विधायकों के वेतन-भत्ते देने में...
नये विधायकों के वेतन-भत्ते देने में लगेगा एक माह का समय

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पन्द्रहवीं विधानसभा का गठन हो चुका है तथा नवनिर्वाचित विधायक राजधानी स्थित विधानसभा सचिवालय में आकर अपना बैंक अकाउन्ट खुलवा रहे हैं। परन्तु उन्हें वेतन-भत्तों के आनलाईन भुगतान में एक माह से अधिक समय लग जायेगा। गुरुवार दोपहर तक करीब 165 नये विधायक विधानसभा सचिवालय आकर अपना विवरण दे चुके थे। इनके बैंक अकाउन्ट खोलने हेतु उनसे आधार कार्ड एवं मशीन पर थम्ब इम्प्रेशन भी लिये गये हैं। उनके विवरण के आधार पर ही उनके परिचय-पत्र भी बनाये जायेंगे। उन्हें रेल्वे कूपन भी देना प्रारंभ कर दिया गया है। विधानसभा के ताजा चुनावों में मतगणना 11 दिसम्बर को हुई थी तथा ज्यादातर नवनिर्वाचित विधायकों को 11 दिसम्बर को ही निर्वाचन प्रमाण-पत्र मिल गये थे और कुछेक को 12 दिसम्बर को मिले थे। जिस दिन उन्हें निर्वाचन प्रमाण-पत्र मिलता है उसी दिन से वे विधायक कहलाने लगते हैं तथा वेतन एवं भत्तों प्राप्त करने के लिये पात्र हो जाते हैं। लेकिन विधायकों के पांच साल का कार्यकाल उस दिन से प्रारंभ होता है जिस दिन वे विधानसभा सत्र में शपथ लेते हैं।
यह है विधायकों का वेतन एवं भत्ता
नये विधायकों को करीब 1 लाख 10 हजार रुपये प्रति माह वेतन एवं भत्ते मिलेंगे। इसमें वेतन 30 हजार, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 35 हजार, टेलीफोन भत्ता 10 हजार, लेखन सामग्री/डाक भत्ता 10 हजार, कम्प्यूटर आपरेटर/अर्दली भत्ता 15 हजार तथा चिकित्सा भत्ता 10 हजार रुपये शामिल है। इसके अलावा उन्हें राज्य के भीतर एवं बाहर यात्रा करने पर दैनिक भत्ता भी मिलेगा।
इनका कहना है
अभी 230 विधायकों में से 165 विधायकों ने विधानसभा सचिवालय आकर अपना विवरण दर्ज कराया है। उनके बैंक अकाउन्ट खोले जा रहे हैं। उन्हें वेतन एवं भत्तों का आनलाईन भुगतान किया जायेगा। इस पूरी कार्यवाही एक माह का समय लग जायेगा। अगले माह 1 जनवरी को उन्हें वेतन-भत्तों का भुगतान नहीं मिल पायेगा। बाद में एरियर सहित भुगतान होगा। - पीएन विश्वकर्मा, अपर सचिव, मप्र विधानसभा
Created On :   21 Dec 2018 12:20 PM IST