इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल का जबलपुर बना चैम्पियन, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय बना उपविजेता

Jabalpur became the champion of Inter University Volleyball, Chhindwara University became the runner-up
इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल का जबलपुर बना चैम्पियन, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय बना उपविजेता
मध्य प्रदेश इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल का जबलपुर बना चैम्पियन, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय बना उपविजेता

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का दो दिवसीय आयोजन पीजी कॉलेज खेल मैदान पर किया गया। स्पर्धा में प्रदेश से आठ विश्वविद्यालयों की टीम ने शामिल होकर खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय एवं जबलपुर के मध्य खेला गया। कश्मकश व रोमांच से भरे इस मुकाबले में जबलपुर के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। टीम आगामी १० दिसम्बर को वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा में भाग लेने महाराष्ट्र के नांदेड़ जाएगी। मैच में निर्णायक की भूमिका राधा आशीष पांडे, शैलेन्द्र, दिलीप वर्मा, मोनिका परिहार, मीनाक्षी भारद्वाज ने निभाई। वहीं कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सुशील पटवा ने किया।

संघर्ष पूर्ण रहे सेमीफाइनल मुकाबले

राज्य इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल मुकाबले के सेमीफाइनल मैच भी संघर्ष पूर्ण रहे। पहला सेमीफाइनल मैच छिंदवाड़ा व रीवा के बीच खेला गया। जिसमें रीवा को तीन सेटो में पराजित कर छिंदवाड़ा ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच में जबलपुर व भोपाल के मध्य खेला गया। जिसमें जबलपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को एक तरफा बना दिया। जबलपुर ने ३-० से भोपाल को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

राहुल बना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में छिंदवाड़ा के खिलाड़ी राहुल को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। वहीं जबलपुर के प्रियांशु को सर्वश्रेष्ठ सेंटर और माही को सर्वश्रेष्ठ नेटर घोषित किया गया। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डीएसपी अमन मिश्रा, एचपी धारकर, आरआर नागले, एनके राव, अमिताभ पांडे एवं राजेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे।

Created On :   26 Nov 2022 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story