दैनिक भास्कर हिंदी: तालाब से निकलकर बस्ती में घुसे मगरमच्छ ने उड़ाई लोगों की नींद

July 15th, 2019

हाईलाइट

  • बिलपुरा तालाब से बस्ती में घुसा मगरमच्छ
  • मगरमच्छ के घुसने की खबर बिलपुरा बस्ती में आग की तरह फैल गई

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बिलपुरा तालाब से शनिवार की देर रात निकले 3 में से एक मगरमच्छ के बस्ती में घुस जाने से वहाँ हड़कंप की स्थिति बन गई। रात करीब पौने 12 बजे पहली बार देखे जाने के बाद पूरी बिलपुरा बस्ती में मगरमच्छ के घुसने की खबर आग की तरह फैल गई, जिससे वहाँ रहने वाले लोगों की नींदें उड़ गई है।

ग्रामीणों में दहशत-

प्रत्यक्षदर्शी अमर थापा के अनुसार शनिवार की रात को हनुमान मंदिर की ओर से 3 मगरमच्छ बिलपुरा तालाब से निकले। तीन में दो मगरमच्छ तो कुछ देर बाद वापस तालाब में लौट गए, लेकिन करीब 4 फीट लंबा तीसरा मगरमच्छ करीब पौने बारह बजे बस्ती की ओर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मगरमच्छ को देखते ही लोगों ने पहले डायल 100 को सूचना भेजी। इसके बाद करीब एक घंटे तक मगरमच्छ बस्ती में यहाँ-वहाँ घूमता रहा, लेकिन उसे पकडऩे के लिए वन विभाग की कोई भी टीम वहाँ नहीं पहुँची। पंक्तियों के लिखे जाने तक मगरमच्छ बस्ती में बेखौफ होकर घूमता रहा।

खबरें और भी हैं...