प्वाइंट्समैनों ने भरी हुंकार, दी आंदोलन की चेतावनी

Jabalpur Divisions  Points Man on Monday raised voice over their demands
प्वाइंट्समैनों ने भरी हुंकार, दी आंदोलन की चेतावनी
प्वाइंट्समैनों ने भरी हुंकार, दी आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर डिवीजन के प्वाइंट्समैनों ने सोमवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले न्यू कटनी जंक्शन स्थित सामुदायिक भवन में अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। इस अवसर पर सेमिनार आयोजित किया गया, जिसके बाद जमकर विरोध प्रदर्शन होगा। प्वाइंट्समैनों ने हुंकार भरते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर रेलवे प्रशासन ध्यान नहीं देता है, तो वे आने वाले दिनों में रेल रोको आंदोलन तक करने मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन रेलवे बोर्ड का ध्यान हमारी मांगों की ओर नहीं है, जिससे उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आगामी दिनों में आंदोलन और भी उग्र होगा। जानकारी के मुताबिक डिवीजन के प्वाइंट्समैन अपनी मांगों को रेल प्रशासन द्वारा गंभीरता से न लिए जाने के कारण काफी नाराज हैं। सामुदायिक भवन, रेलवे हास्पिटल के पास आयोजित सेमीनार एवं विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। पमरे एम्पलाइज यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल के प्वाइंट्समैन काम के अत्यधिक दबाव से तनाव में काम करने मजबूर हैं। उनकी मांगों पर रेलवे गंभीर नजर नहीं आ रहा है, जिससे उनमें काफी आक्रोश है।

ये रहे मौजूद
सेमिनार व प्रदर्शन के दौरान रेल यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष एनके पांडे, अब्दुल रसीद खान, मुनिकेश मीना, मनोज श्रीवास्तव, संजय करण, राकेश श्रीवास्तव, जनरैल सिंह, एसके कुंडू, नरेंद्र पटैल, जावेद पठान, रामसेवक रघुवंशी, नितिन पांडेय, प्रदीप मालवीय आदि मौजूद रहे।

ये हैं प्रमुख मांगें

  • - जबलपुर मंडल में कार्यरत सभी प्वाइंट्समैनों की ड्यूटी 8 घंटा की जाए।
  • - समस्त प्वाइंट्समैनों को हार्ड ड्यूटी एवं रिस्क एलाउंस दिया जाए, लार्जेस स्कीम पुन: शीघ्र चालू हो, शंटिग मास्टर के रिक्त पदों को प्वाइंट्समैनां से भरा जाए।
  • -एलडीसीई कोटे के तहत रिक्त टीसी, एसएम व टीएनसी के पदों को शीघ्र भरा जाए।
  • -रेनकेट, जूते, हैण्ड ग्लब्स उपलब्ध कराया जाए।
  • - बाक्स बॉय के रिक्त पदों को भरा जाए, लाइन बाक्स ढुलवाना बंद किया जाए, रोड साइड स्टेशनों पर कार्यरत प्वाइंट्समैन, पीपी को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, आफ साइड गाड़ी पास करने के लिए गुमटी एवं प्लेटफार्म पर बैठने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाए।
     

Created On :   22 Oct 2018 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story