रंगे हाथ पकड़ा गया घूसखोर पटवारी, जमीन बंटवारा कराने मांग रहा था रिश्वत

Jabalpur lokayukta arrested patwari for taking five thousand rupees bribe
रंगे हाथ पकड़ा गया घूसखोर पटवारी, जमीन बंटवारा कराने मांग रहा था रिश्वत
रंगे हाथ पकड़ा गया घूसखोर पटवारी, जमीन बंटवारा कराने मांग रहा था रिश्वत

डिजिटल डेस्क,सिवनी। जमीन बंटवारा करने के लिए पटवारी द्वारा किसान से 10000 रुपए रिश्वत की डिमांड की गई। किसान ने भी पटवारी की बात मानी और उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़वाने का संकल्प किया। मामला 5000 रुपए में सेट हुआ, जिसके बाद पीड़ित किसान ने पटवारी द्वारा मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की, शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ऐसे चला पूरा घटनाक्रम-
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बरघाट तहसील के एक पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। पटवारी ने जमीन बंटवारे के लिए फरियादी से 10 हजार मांगे थे लेकिन सौदा पांच हजार रुपए में हुआ था। यह कार्रवाई अरी के ज मुटोला रोड पर स्थित कार्यालय में की गई। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि ताखलाकला गांव के किसान सरजू उर्फ शिवप्रसाद बोपचे से अरी हल्के में पदस्थ पटवारी प्रशांत दुबे ने जमीन बंटवारे के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस मामले को लेकर सरजू ने  लोकायुक्त में शिकायत दी थी।  इसके बाद दल बनाकर टीम पटवारी कार्यालय भेजी गई। जैसे ही सरजू ने पटवारी को पैसे दिए वैसे ही उसे लोकायुक्त ने पकड़ लिया।
बही के लिए मांगे 10 हजार-
किसान सरजू के अनुसर उसने व उसकी भाभी ने जमीन का बंटवारा करने व दो ऋण पुस्तिका बनाने पटवारी प्रशांत दुबे को आवेदन दिया था। पटवारी दुबे ने भाभी से नई बही बनाने के बदले पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी जो भाभी द्वारा पटवारी को दे दी गई थी। इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से नहीं की गई थी, लेकिन सरजू से मांगे गए 5 हजार रुपए की शिकायत पीडि़त ने लोकायुक्त में दर्ज करा दी  पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7,13 (1) (डी) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में टीआई कमल दुबे, आरक्षक जुबेद खान,अतुल श्रीवास्तव, शरद पांडे,राकेश शामिल रहे।

Created On :   26 Feb 2019 4:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story