OFK कर्मी के घर से मिले बम के पुर्जे, 84 MM के कैप और रिंग बरामद

jabalpur police team recover Bombs parts from OFK workers house
OFK कर्मी के घर से मिले बम के पुर्जे, 84 MM के कैप और रिंग बरामद
OFK कर्मी के घर से मिले बम के पुर्जे, 84 MM के कैप और रिंग बरामद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया के ए-वन सेक्शन में कार्यरत कर्मचारी मान सिंह को 84MM के रिंग चोरी करने के आरोप में सुरक्षा विभाग द्वारा पकड़े जाने के बाद जब उसके घर की तलाशी ली गई, तो पता चला कि उसके घर पर बमों के पुर्जे रखे हैं। बमों के पुर्जों की मात्रा करीब 25 किलो बताई जा रही है। इन पुर्जों में 84MM बम के रिंग और कैप शामिल हैं। ब्रास के इन रिंग व कैप को मान सिंह के सरकारी आवास टाइप-टू में जब्त किया गया है।

मोटर बाइक के अंदर टूल बॉक्स में रिंग ले जाते पकड़ा गया था
इस मामले में जानकारी मिली है कि मान सिंह को सुरक्षा कर्मचारियों ने मोटर बाइक के अंदर टूल बॉक्स में रिंग ले जाते हुए गेट नंबर तीन में चैकिंग के दौरान पकड़ा गया था। उसके बारे में सूचना मिली थी कि मान सिंह अपनी बाइक में बम के पुर्जे चुराकर ले जाता है। इस सूचना के बाद उस पर नजर रखी जा रही थी। गत दिवस जब वह नाइट ड्यूटी के बाद सुबह के वक्त वापस घर लौट रहा था तभी सुरक्षा कर्मियों ने उसकी बाइक की जाँच की तो उसकी बाइक के टूल बॉक्स में बम के रिंग मिल गए। करीब साढ़े तीन किलो वजनी रिंगों को बरामद करने के बाद जब उसके ओएफके इस्टेट स्थित घर पर जाँच की गई तो उसके घर में हर जगह सुरक्षा कर्मियों ने देखा पर कहीं कुछ नहीं मिला। एक सुरक्षा कर्मी की नजर जब वाशिंग मशीन में पड़ी तो उसमें झाँक कर देखा गया तो बड़ी मात्रा में बम के पुर्जे मिल गए।

लम्बे समय से चोरी
पूछताछ में जानकारी मिली है कि मान सिंह अपनी बाइक के टूल बॉक्स में रेग्युलर ही बम के पुर्जों की चोरी करता था। वह सबकी नजरों से छुपाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

 

Created On :   23 Nov 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story