हाफ मैराथन में दौड़ा पूरा शहर... उत्साह पूर्वक लिया धावकों व लोगों ने हिस्सा

jabalpur run in half marathon from Wright Town Stadium to city
हाफ मैराथन में दौड़ा पूरा शहर... उत्साह पूर्वक लिया धावकों व लोगों ने हिस्सा
हाफ मैराथन में दौड़ा पूरा शहर... उत्साह पूर्वक लिया धावकों व लोगों ने हिस्सा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। महानगरों की तर्ज में शहर में पहली बार आयोजित हुई हाफ मैराथन में शहर के  सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। सुबह राइट टाउन स्टेडियम से आयोजित हाफ मैराथन दौड़ में लोग उमड़ पड़े। दौड़ में भाग ले रहे धावकों के हुजूम को देखने के लिए पूरे रास्ते पर लोगों की भी भारी भीड़ जुटी। दौड़ के रूट पर जगह-जगह लोगों ने धावकों का उत्साह बढ़ाया। शहर के इस पहले हाफ मैराथन में 17000 से अधिक शौकिया और पेशेवर धावकों ने भाग लिया। इस दौड़ के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने, मतदान अवश्य करने सहित कई संदेश भी दिए गए।

ऐसा रहा रूट
21, 11 एवं 5 किलोमीटर तक की दौड़ के लिए रूट निर्धारित किया गया। 21 किलोमीटर रूट की हाफ मैराथन राइट टाउन स्टेडियम से प्रारंभ हुई, जो तीन पत्ती होते हुए छोटी लाइन फाटक, ग्वारीघाट घाट से टर्न होकर छोटी लाइन फाटक, मेडीकल रोड सूपाताल से यू टर्न लेकर वापस छोटीलाइन फाटक होते हुए राइट टाउन स्टेडियम में समाप्त हुई। 11 किलोमीटर की हाफ मैराथन राइट टाउन स्टेडियम से प्रारंभ होकर तीन पत्ती से होते हुए छोटी लाइन फाटक, रामपुर तिराहा, बादशाह हलवाई मंदिर से यू टर्न लेकर वापस छोटी लाइन फाटक, तीन पत्ती होते हुए राइट टाउन स्टेडियम में खत्म हुई। 5 किलोमीटर की हाफ मैराथन राइट टाउन स्टेडियम से प्रारंभ होकर तीन पत्ती,छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर थाना से यू टर्न लेकर छोटी लाइन फाटक, तीन पत्ती होते हुए राइट टाउन स्टेडियम में खत्म हुई।

इन्होंने मारी बाजी
21 किलोमीटर महिला वर्ग हाफ मैराथन में प्रथम मोनिका अठारे, द्वितीय प्राजक्ता गोडबोले तथा तृतीय सुधा पाल रहीं। 21 किमी पुरूष वर्ग में प्रथम इवांस व द्वितीय विक्रम सिंह रहे। 11 किमी हाफ मैराथन महिला वर्ग में प्रथम मंजू यादव, द्वितीय प्रियंका तथा तृतीय स्थान पर शीतल रहीं। वहीं 11 किमी पुरूष वर्ग में प्रथम धनावत प्रहलाद रामसिंह, द्वितीय हरमनजोत सिंह तथा तृतीय रवि प्रकाश रहे।

मिले आकर्षक उपहार
हाफ मैराथन के विजेता धावकों  को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये गए। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को 5 हजार से 51 हजार तक के नकद पुरस्कार दिये गए।  21 किलोमीटर तक दौडऩे वाले प्रथम विजेता धावक को 51 हजार, द्वितीय विजेता धावक को 31 हजार तथा तृतीय विजेता धावक को 21 हजार रूपये की राशि उपहार स्वरूप पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। इसी प्रकार 11 किलोमीटर तक के प्रथम धावक को 20 हजार, द्वितीय को 15 हजार एवं तृतीय को 10 हजार की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई। 5 किलोमीटर तक दौडऩे वाले प्रथम विजेता धावक को 5 हजार के साथ साथ अन्य आकर्षक उपहार अन्य विजेता धावकों को भी दिए गए।

Created On :   28 Oct 2018 12:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story