- Home
- /
- जबलपुर ट्रेन अब अंबानगरी से पकड़ेगी...
जबलपुर ट्रेन अब अंबानगरी से पकड़ेगी रफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जबलपुर से अमरावती तक चलने वाली जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस फिर से अंबानगरी से रफ्तार पकड़ेगी। कोरोना काल के दौरान इस ट्रेन को जबलपुर से नागपुर तक ही सीमित कर दिया गया था जिससे उसे अमरावती से चालू करने की मांग उठ रही थी।
इसी बीच मंगलवार 4 अक्टूबर को रेलवे मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दोबारा जबलपुर - अमरावती कर दिया। इधर लोकसभा सांसद नवनीत राणा और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे दोनों ही सोशल मीडिया अपने प्रयासों को सफलता बता रहे हैं। जानकारी के अनुसार अमरावती से बढ़ी संख्या में जबलपुर जाने वाले यात्री हैं। मंगलवार को रेलवे मंत्रालय ने गाड़ी संख्या 12159/ 12160 जबलपुर से नागपुर जाने वाली ट्रेन को अमरावती बढ़ा दिया है। इससे अमरावती से मध्यप्रदेश के जबलपुर या बुंदेलखंड के सागर सहित अन्य जगह जाने वालों को आसानी होगी। सोशल मीडिया पर ट्रेन आरंभ होने को लेकर सांसद नवनीत राणा ने पोस्ट किया है जिसमें उनके पत्र पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन को अमरावती से आरंभ करने की जानकारी सहित दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने ट्रेन शुरु होने के लिए जारी नोटिफिकेशन सहित अन्य जारी देकर उनके प्रयासों को सफलता बताई है। इसके साथ ही इसके लिए विभिन्न वरिष्ठों का अाभार व्यक्त किया है। ट्रेन के श्रेय का असली हकदार कौन है या यूं कहें ट्रेन को शुरु करने के लिए सतत प्रयास किसने किए इसको लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।
Created On :   6 Oct 2022 4:29 PM IST