- Home
- /
- वन एसटीसी की डेयरडेविल टीम का 24वां...
वन एसटीसी की डेयरडेविल टीम का 24वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10.5 फीट ऊंची सीढ़ी पर खड़े होकर चलाई मोटरसाइकिल

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। वन एसटीसी की डेयरडेविल की टीम ने गुरुवार को 4 घंटे 6 मिनट 56 सेकंड तक 10.5 फीट ऊंची सीढ़ी पर खड़े होकर मोटरसाइकिल चलाकर 24 वां वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए पूरी दुनिया को चौंका दिया। अब तक इस टीम के नाम 23 वर्ल्ड रिकॉर्ड थे। ये वीर जवान एक बार फिर से विश्व रिकॉर्ड बनाने में सफल हुए हैं। इन्होंने इंदिरा गांधी ग्राउंड सदर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। सबसे लंबे समय और दूरी को तय करते हुए मेजर प्रवेश कुमार ने 10.5 फीट ऊंची सीढ़ी पर सवार होकर चलती मोटरसाइकिल पर आठ की आकृति बनाई। प्रवेश ने 4 घंटे 6 मिनट 56 सेकंड तक सीढ़ी पर खड़े होकर मोटरसाइकिल चलाई। उन्होंने 94.4 किलोमीटर मोटरसाइकिल चलाकर पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए ।
सिगनल्स के डेयरडेविल टीम के कैप्टन मेजर प्रवेश कुमार ने यह विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए काफी अभ्यास किया । आज प्रात: से ही इस रिकार्ड को कायम करने के लिए इंदिरा गांधी मैदान में चहल पहल प्रारंभ हो गई थी । सिगनल कॉप्र्स के डेयरडेविल्स के जवानों ने मैदान में मोर्चा संभाल रखा था।
2 साल कड़ी मेहनत की
प्रवेश ने बताया कि उन्होंने इसके लिए तकरीबन 2 साल कड़ी मेहनत की है शुरुआती दौर में उन्होंने दो-दो घंटे तक लगातार मोटरसाइकिल चलाई। इसके बाद उन्होंने घंटों को बढ़ा दिया इस तरह उन्होंने 4 घंटे तक की स्ट्रेटजी बनाई । प्रवेश ने बताया कि इसके लिए एकाग्रता की बहुत जरूरत होती है जिसके लिए वे रोजाना पीटी और योग पर फोकस करते हैं । रिकॉर्ड बनाने से पहले सुबह उन्होंने केवल पानी पिया था और वे खाली पेट ही इस रोमांचक रिकॉर्ड बनाने की ओर चल पड़े।
यह रिकॉर्ड मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के जस्टिस एचएस झा, एमबी एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राजेश राणा, वन एसटीसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर राजीव सिंह की उपस्थिति में बनाया गया। रोमांचकारी पलों के साक्षी बनने के लिए सेना के जवानों के साथ साथ स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। रिकॉर्ड बनने के बाद डेयरडेविल्स टीम ने जश्न मनाया भारत माता की जय डेयरडेविल्स की जय और सिगनल्स की जय के नारे गूंजते रहे। गौरतलब है कि डेयरडेविल्स की टीम अब तक 23 वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर चुकी है यह उन का 24 वाँ रिकॉर्ड था जिसे सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गिनीज बुक एशिया बुक इंडिया बुक का सर्टिफिकेट मिलेगा।



Created On :   29 Nov 2018 4:55 PM IST