जाधव परिवार ने मनी लॉन्ड्रिंग से यूएई में निवेश किया, संपत्ति की जांच हो- किरीट सोमैया 

Jadhav family invested in UAE through money laundering, property probe should be done: Kirit Somaiya
जाधव परिवार ने मनी लॉन्ड्रिंग से यूएई में निवेश किया, संपत्ति की जांच हो- किरीट सोमैया 
आरोप जाधव परिवार ने मनी लॉन्ड्रिंग से यूएई में निवेश किया, संपत्ति की जांच हो- किरीट सोमैया 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई मनपा में सत्ताधारी शिवसेना के स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव और उनकी पत्नी शिवसेना विधायक यामिनी जाधव पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की कंपनियों में करोड़ों रुपए निवेश करने का दावा किया है। सोमैया ने जाधव परिवार की संपत्ति की जांच के लिए आयकर विभाग (आईटी), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और चुनाव आयोग, कंपनी व्यवहार मंत्रालय और बेनामी संपत्ति विभाग को पत्र भेजा है।

बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमैया ने कहा कि जाधव परिवार ने मुंबई मनपा के कोरोना से निपटने के कामों के ठेकों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। जाधव ने भ्रष्टाचार के पैसों को कोलकता में सेल कंपनी चलाने वाले उदय महावर की प्रधान डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड समेत अन्य 16 कंपनियों के जरिए अपनी यूएई की कंपनियों में निवेश किया है। यूएई में जाधव परिवार की सिनर्जी वेंचर्स एफजेडसी, एसएआईएफ जोन समेत कई कंपनियां हैं। सोमैया ने कहा कि यामिनी ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग को हलफमाने में गलत जानकारी दी है। इसलिए यामिनी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही जांच एजेंसियों को जाधव के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

सोमैया ने कहा कि जाधव ने भ्रष्टाचार से जुटाए गए एक करोड़ रुपए की नकदी महावर को दिया था। महावर ने अलग-अलग सेल कंपनी बनाकर एक करोड़ रुपए का निवेश किया। उसके बाद उन सेल कंपनियों ने प्रधान डीलर्स कंपनी में एक करोड़ रुपए ट्रांसफर किया। फिर ने प्रधान डीलर्स कंपनी ने एक करोड़ रुपए जाधव परिवार को दे दिया। इसके बाद जाधव परिवार ने एक करोड़ रुपए अपनी यूएई की कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया है। सोमैया ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार लगभग 16 करोड़ रुपए की इस तरीके से हेराफेरी हुई है लेकिन मैंने जांच एजेंसियों को एक करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाने के बारे में दस्तावेज सौंपा है। 

अनिल देशमुख को भगोड़ा घोषित करने की मांग 
सोमैया ने कहा कि मैंने ईडी से पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को भगोड़ा घोषित करने की मांग की है। साथ ही देशमुख के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की है। सोमैया ने कहा कि देशमुख आखिर ईडी के सामने क्यों नहीं पेश हो रहे हैं? इसका जवाब राकांपा के शीर्ष नेतृत्व को देना चाहिए। 
 

Created On :   18 Aug 2021 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story