जगदीश स्वामी मंदिर टेंपल वॉक आज 

jagdish swami temple temple walk today
जगदीश स्वामी मंदिर टेंपल वॉक आज 
 पन्ना जगदीश स्वामी मंदिर टेंपल वॉक आज 

डिजिटल डेस्क पन्ना।  मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बोर्ड द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पवित्र नगरी पन्ना में टेंपल वॉक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत रविवार २७ नवबंर २०२२ को पन्ना शहर के प्राचीन जगदीश स्वामी मंदिर बडा दिवाला में प्रात: ०९ बजे टेंपल वॉक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिला पुरात्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद नोड्ल अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यापालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि तृतीय टेंपल वॉक कार्यक्रम जो कि जगदीश स्वामी मंदिर में आयोजित हो रहा है इसमें जिले के विद्यालयों में इतिहास विषय के १५ शिक्षक प्रतिभागी होगें इसके अलावा इच्छुक  बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी टेंपल वॉक कार्यक्रम में सम्मलित होगे। आयोजित कार्यक्रम में इच्छुक  आमजन भी भागीदारी कर पन्ना में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंदिर के भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होकर मंदिर के महत्व इतिहास,आयोजनों तथा मंदिर के स्थापत्य के सन्दर्भ में विशेषज्ञ वॉक लीडर से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकें। 

Created On :   27 Nov 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story