‘आज जेल, कल बेल, फिर वही पुराना खेल’

Jail today, bail tomorrow, same old game again
‘आज जेल, कल बेल, फिर वही पुराना खेल’
नागपुर ‘आज जेल, कल बेल, फिर वही पुराना खेल’

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पुरानी रंजिश लष्करीबाग में बाबू बकरी गैंग ने रोहन बियाड़े (21) की गत दिनों हत्या कर दी। हत्या के आरोप में पांचपावली पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र उर्फ बाबू बकरी रामगढ़िया (25), अच्ची उर्फ अश्विन इंदूरकर (22) और सैंकी उर्फ येशुदास अरविंद परमार (22), लष्करीबाग निवासी को गिरफ्तार किया था। इस मामले के आरोपी अच्ची इंदूरकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस वाहन में बैठकर अच्छी खुलेआम कह रहा था कि आज जेल, कल बेल, फिर वही पुराना खेल। यह वीडियो उस समय का है, जब उक्त हत्याकांड के मामले में अच्ची को पुलिस कोर्ट ले गई थी। कोर्ट के बाहर पुलिस वाहन में बैठे अच्ची से मिलने उसके कुछ दोस्त आए थे। वह खिड़की से झांककर दोस्तों से उक्त बात कर रहा था। किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

वासनिक गैंग का सदस्य था रोहन : बाबू बकरी गैंग ने गत रविवार को मौका पाकर रोहन की चाकू, फर्श व ईंट के टुकड़ों से हमला कर हत्या कर दी थी। हत्या के आरोप में पांचपावली पुलिस ने आरोपी बाबू बकरी , सैंकी और अच्ची को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद जब अच्ची और उसके साथियों को पुलिस जेल ले जाने की तैयारी में थी, तब उससे कुछ दोस्त मिलने पहुंचे थे। उनसे उक्त बातें करते हुए अच्ची डींगे हांक रहा था। मृतक रोहन भी वासनिक गैंग का सदस्य था। रोहन के दोस्त सौरभ वासनिक पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। 

भाई उसे चाकू मारेंगेे : आरोपी अच्ची के दिल से पुलिस का डर खत्म हो गया है। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उससे मिलने आए कुछ दोस्त भी वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि, भाई उसे चाकू मारेंगे। यह कहने वाले युवकों पर पुलिस आखिर कब शिकंजा कसेगी। यह देखना अभी बाकी है। 

भाई तेरे लिए नई जैकेट लाए हैं : वीडियो में आरोपी अच्छी युुवकों से कह रहा है कि, जेल में ठंड लगेगी, तो बाहर खड़े युवक उससे कह रहे हैं कि, भाई इसलिए तेरे लिए नई जैकेट खरीदकर लाएं हैं। पुलिस वाहन में बैठा आरोपी अच्ची बेखौफ होकर डायलागबाजी   कर रहा था। वह बाहर आने पर लाखों की टीप मिलने की बातें कर रहा है। ऐसे आरोपी पर बेल के लिए रहम दिखाना खतरनाक साबित हो सकता है।   

Created On :   21 Nov 2022 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story