- Home
- /
- सम्मेद शिखर बचाओ आन्दोलन में कूदी...
सम्मेद शिखर बचाओ आन्दोलन में कूदी जैन समाज, जिलेभर में प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क पन्ना। जैन समाज की आस्था केन्द्र २० जैन तीर्थंकरों और अनंत संतों की मोक्ष स्थली श्री सम्मेद शिखर जी पारसनाथ पर्वतराज गिरीडी झारखण्ड स्वतंत्र पहचान और पवित्रता और संरक्षण के लिए सम्मेद शिखर बचाव आन्दोलन में जिले भर का जैन समाज समर्थन में आ गया है। जैन समाज द्वारा आज जिले भर में इस आन्दोलन के तहत प्रदर्शन रैली ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किए गए जिला मुख्यालय पन्ना मेंं दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में जैन समाज द्वारा नगर बंद का आवाहन किया गया जिसके अंतर्गत अपने प्रतिष्ठिान बंद रखे गए जैन समाज बंद का आवाहन का नगर के व्यापरियों द्वारा भी समर्थन किया गया। आन्दोलन के अंतर्गत जैन समाज द्वारा पन्ना जिला मुख्यालय पन्ना में बडा बाजार जैन मंदिर से विशाल रैली निकाली गई जिसमें सभी जैन धर्मावलंबी पुरूष महिलाए युवक युवतियां तथा बच्चे शामिल थे। आयोजित रैली के दौरान नगर में झारखण्ड सरकार द्वारा सम्मेद शिखिर जी स्थल को पर्यटक स्थल घोषित करने सहित अन्य निर्णयोंं को लेकर नारेबाजी नाराजगी जाहिर की गई तथा नगर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए प्रदर्शन कर रहे जैन समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहँुचे जहां पर उनके द्वारा सम्मेद शिखर बचाव आन्दोलन के संबंध में देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू, प्रधान नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र तथा झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को संबोधित ज्ञापन सौपा गया जिसमें झारखण्ड सरकार द्वारा शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का विरोध किया गया है तथा उस पर रोक लगाते हुए सम्मेद श्खिर जी को पवित्र स्थल घोषित किए जाने की मांग की गई है। जिला मुख्यालय में जैन समाज के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक भी शामिल रही है जिन्होनें कांग्रेस पार्टी की ओर से सम्मेद शिखर बचाव आन्दोलन का समर्थन किया।
Created On :   22 Dec 2022 5:31 PM IST