- Home
- /
- जलजीवन मिशन : जलापूर्ति के अधूरे...
जलजीवन मिशन : जलापूर्ति के अधूरे पड़े कार्यों का शीघ्र निराकरण करें

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । जलजीवन मिशन के तहत जलापूर्ति योजनाएं महत्वपूर्ण हैं और कुछ कार्य कोरोना काल में लंबित थे। अब कोरोना कुछ हद तक कम हो गया है, जलापूर्ति योजनाओं के लंबित कार्यों में तेजी लाई जाए, ऐसे निर्देश सांसद सुरेश धानोरकर ने नियोजन भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय व सनियंत्रण समिति की बैठक में दिए। इस समय जिला परिषद अध्यक्ष संध्या गुरनुले, सांसद अशोक नेते, विधायक प्रतिभा धानोरकर, जिलाधिकारी अजय गुल्हाने, जिला ग्रामीण विकास विभाग की प्रकल्प संचालक वर्षा गौरकर, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल कलोडे, श्याम वाखर्डे, प्रकल्प अधिकारी बक्षी आदि उपस्थित थे। बैठक में धानोरकर ने कहा कि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सड़क निर्माण कार्य अटके हुए हैं। साथ ही सड़कों पर 20 पुलों का निर्माण अभी अधूरा है। यह निर्माण कार्य कहा अटका हुआ है इसका पता विभागों को करना चाहिए। पुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर 15 दिनों के भीतर मंजूरी के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों को घरकुल मंजूर हुए हैं परंतु उन्हें अभी तक घरकुल का लाभ नहीं मिला है।
सूची में कुछ लाभार्थियों के नाम ऑनलाइन छुटे हंै ऐसे लोगांे की जानकारी लेकर ध्यान दिया जाए। जिन गांवों में नागरिकों को अभी तक मकान नहीं मिला है, वहां सर्वे कर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण जलजीवन मिशन के तहत वरोरा तहसील के शेंबल, रालेगांव, फत्तापूर व बोडखा इन चार गांवों में जलापूर्ति ठप हो गई है। इसे तुरंत शुरू किया जाना चाहिए। जिन गांवों में जलापूर्ति योजनाएं बंद या ठप पड़ी है, इस संबंध में स्थानीय विधायक, सरपंच और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समाधान निकाला जाए। शालेय पोषण आहार योजना के संबंध में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा अनाज की आपूर्ति की जाती है। अनाज गोदाम में उसकी गुणवत्ता, भंडारण आदि के लिए भेंट दी जाए। सप्ताह में एक बार स्कूलों का दौरा करने के भी निर्देश शिक्षा अधिकारियों को दिए। बैठक मंंे दिशा समिति के सदस्य व भद्रावती के नगराध्यक्ष अनिल धानोरकर, गोंडपिपरी पं.स. सभापति सुनिता येग्गेवार, जिवती पं.स. सभापति अंजना पवार, राजुरा पं.स. सभापति मुमताज जावेद अब्दूल, सावली पं.स. सभापति विजय कोरेवार, सिंदेवाही पं.स. सभापति मंदा बालबुधे, नागभीड पं.स. सभापति प्रफुल्ल खापर्डे, जि.प.सदस्य सुनिता धोटे, पवन भगत, कुंदा जेनेकर, सरपंच वर्षा ठाकरे, नगरपरिषद के मुख्याधिकारी, सभी पंचायत समिति सभापति, गटविकास अधिकारी, संबंधित विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
Created On :   25 Nov 2021 1:19 PM IST