जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा के त्राल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा के त्राल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा (Awantipora) के त्राल में गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। त्राल के मगामा इलाके में हुए एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। आतंकी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।

गोलीबारी उस समय शुरू हुई जब आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

दो दिन पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया था।

श्रीनगर एनकाउंटर में ढेर हुए थे तीन आतंकी
इससे पहले 17 सितंबर को श्रीनगर (Srinagar) के बटमालू क्षेत्र में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। गोलीबारी में एक नागरिक की भी मौत हुई थी।डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था, इस साल सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में सात ऑपरेशनों में 16 आतंकवादियों को मार गिराया। इस साल कुल 72 से अधिक ऑपरेशन में 177 से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इनमें पाकिस्तान से जुड़े कई विदेशी आतंकवादी भी शामिल हैं। 

 

 

 

Created On :   24 Sept 2020 9:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story