इंदौर के धर्मपाल सैनी सहित चार लोगों को जमनालाल बजाज पुरस्कार

Jamnalal Bajaj Award to four people including Dharampal Saini of Indore
इंदौर के धर्मपाल सैनी सहित चार लोगों को जमनालाल बजाज पुरस्कार
6 दिसंबर ऑनलाइन पुरस्कार समारोह  इंदौर के धर्मपाल सैनी सहित चार लोगों को जमनालाल बजाज पुरस्कार

डिजिटल डेस्क , मुंबई। मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करने वाले महात्मा गांधी के जीवन मूल्योंके प्रति समर्पित धर्मपाल सैनी सहित चार लोगों को साल 2021 के जमनालाल बजाज फाउंडेशन (जेबीएफ) के 43 वे पुरस्कार के लिए चुना गया है। मध्यप्रदेश के इंदौर व आदिवासी इलाकों में अपने रचनात्मक कार्यों के जरिए बच्चों में शिक्षा का प्रकाश फैलाने वाले श्री सैनी के अलावा इस पुरस्कार के लिए डॉक्टर लाल सिंह (विज्ञान व तकनीक के जरिए ग्रामीण विकास)सिस्टर लूसी कुरियन (महिला विकास व बाल कल्याण ) व डेविड एल्बर्ट (विदेशों में गांधी मूल्यों के प्रचार प्रसार के लिए) का चयन किया गया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। आगामी 6 दिसंबर को होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में पुरस्कार के लिए चयनित सभी लोगों को श्री सत्यार्थी पुरस्कार प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में जेबीएफ के अध्यक्ष राहुल बजाज व डॉक्टर आर.ए माशेलकर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। 


 

Created On :   4 Dec 2021 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story