- Home
- /
- भाजपा नेता की पिटाई, रात भर थाने...
भाजपा नेता की पिटाई, रात भर थाने में धरने पर बैठे विधायक, सुबह थाना प्रभारी लाइन अटैच

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। दमुआ पुलिस पर भाजपा नेता की पिटाई का आरोप लगाकर जामई विधायक और उनके समर्थक पूरी रात थाना परिसर में धरने पर बैठे रहे और प्रदर्शन करते रहे। सुबह जब थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने की सूचना भाजपा नेताओं को मिली तब जाकर आंदोलन समाप्त किया गया।
रविवार को दमुआ थाना प्रभारी दीपक यादव ने क्षेत्र के एक ढाबे में शराब बेचने और पिलाए जाने की सूचना पर दबिश दी। थाना प्रभारी को ढाबें में चार लोग शराब पीते मिले, जिन्हें थाना प्रभारी थाने तक ले आए। साथ में ढाबा संचालक भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कल्लू राजगीर को भी ढाबे में अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में थाने लाया गया। इस बात की सूचना जब क्षेत्रीय विधायक नत्थनशाह को लगी तो उन्होंने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ अपने समर्थकों को साथ लेकर थाना परिसर में ही हंगामा शुरु कर दिया और बाद में वहीं धरने पर बैठ गए।
भाजपा विधायक और नेताओं ने थाना प्रभारी दीपक यादव पर भाजपा नेता ढाबा संचालक के साथ जबरिया मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर दमुआ थाने में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
जिसके लिए किया आंदोलन वह है थाने का निगरानी बदमाश
दमुआ पुलिस ने अवैध रूप से ढाबे में शराब पिलाने के आरोप में जिस ढाबा संचालक एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कल्लू राजगीर को हिरासत में लिया, वह थाने का पुराना निगरानी बदमाश भी है। पुलिस के अनुसार आरोपी कल्लू राजगीर के खिलाफ दमुआ और जुन्नारदेव थाने में चोरी मारपीट और विवादित स्थिति उत्पन्न करने के लगभग २१ प्रकरण दर्ज हैं। इतना ही नही आरोपी २५ मई १९९६ को पुलिस की अभिरक्षा से हथकड़ी सहित चकमा देकर फरार भी हो चुका है। इस मामले में उसके खिलाफ कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपी कल्लू के खिलाफ मई माह में भी पुलिस ने आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया था।
थाने में चलती रही गाली-गलौच, वीडियो हुआ वायरल
दमुआ थाने में भाजपा नेताओं ने रात भर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया। इस दौरान कई बार पुलिस के साथ झड़प भी हुई और जमकर गाली-गलौच की गई। यह जानकारी सोमवार की शाम वायरल हुए घटनाक्रम के एक वीडियो से सामने आई है।
अनिल सिंघई होंगे दमुआ थाना प्रभारी
विधायक और भाजपा नेताओं द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के बाद एसपी गौरव तिवारी द्वारा दमुआ थाना प्रभारी दीपक यादव को हटाने की बात सामने आई है और उनके स्थान पर टीआई अनिल सिंघई को थाने की कमान सौंपी गई है। एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि जामई विधायक व भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है, इस मामले में फिलहाल थाना प्रभारी को हटा दिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।
Created On :   12 Jun 2018 12:54 AM IST