- Home
- /
- मेलघाट की समस्याओं को लेकर निकला...
मेलघाट की समस्याओं को लेकर निकला जनाक्रोश मोर्चा

डिजिटल डेस्क, धारणी(अमरावती)। मेलघाट की विविध समस्याओं को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक प्रभूदास भिलावेकर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर मोर्चा ले जाकर अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मोर्चे में तहसील के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मेलघाट में महाराष्ट्र शासन की तरफ से हिवरखेड से धारणी तक 33 केवी विद्युत लाईन बिछाकर धारणी तहसील के लिए विद्युत आपूर्ति शुरु की गई थी। लेकिन अचानक यह विद्युत आपूर्ति बंद कर मेलघाट के बाहरी क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति की जा रही है। इस कारण धारणी तहसील के किसान बिजली के अभाव में अपनी फसलों को पानी देने से वंचित रह रहे है और उनकी फसले नष्ट होने की कगार पर है। वर्तमान में दिनोदिन तापमान बढता जा रहा है। ऐसे मंे बिजली आपूर्ति के अभाव में तहसील के नागरिकों को दूषित पानी मिलता रहने से उनका स्वास्थ्य खतरे में आ गया है। साथ ही शालेय विद्यार्थियों पर भी इसका असर हो रहा है। इस कारण हिवरखेड से धारणी तहसील को होनेवाली बिजली आपूर्ति शुरू कर लोडशेडिंग मुक्त करने, तहसील के किसानों को बिजली की आपूर्ति नियमित हो इसके लिए सभी ट्रासफार्मर की क्षमता बढाने, किसानों के कृषि पंपों को बिजली आपूर्ति नियमित मिलने, जिन किसानों ने कृषि पंप के लिए बिजली आपूर्ति मिलने आवेदन कर अनामत रकम अदा किए उन्हंे तत्काल बिजली लाईन देने ग्रीष्मकाल में फसलों के आवश्यक बिजली आपूर्ति न देने पर किसानों को नुकसान भरपाई देने, धारणी तहसील के किसानों के लिए मक्का, गेहूं अधारभूत खरीदी केंद्र जल्द शुरू करने, भोकरबर्डी से परतवाडा महामार्ग व तहसील के अंतर्गत सडकों की तत्काल दुरुस्ती करने सहित विविध मांगों को लेकर भाजपा के भूतपूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर के नेतृत्व में यह जनाक्रोश मोर्चा निकाला गया।
Created On :   12 April 2022 2:58 PM IST