कस्तूरचंद पार्क की पुरातन वस्तुओं का जतन जरूरी, स्ट्रक्चरल ऑडिटर नियुक्त कर रिपोर्ट दें  

Jatan of antiquities of Kasturchand Park is necessary, appoint structural auditor and report
कस्तूरचंद पार्क की पुरातन वस्तुओं का जतन जरूरी, स्ट्रक्चरल ऑडिटर नियुक्त कर रिपोर्ट दें  
कस्तूरचंद पार्क की पुरातन वस्तुओं का जतन जरूरी, स्ट्रक्चरल ऑडिटर नियुक्त कर रिपोर्ट दें  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कस्तूरचंद पार्क का ऐतिहासिक वैभव है। पार्क की पुरातन वस्तुओं का जतन और संवर्धन करने के लिए मरम्मत तथा स्ट्रक्चरल ऑडिट होना जरूरी है। इस कार्य के लिए स्ट्रक्चरल ऑडिटर की नियुक्ति कर रिपोर्ट समिति को पेश करने के निर्देश हेरिटेज संवर्धन समिति ने संबंधित विभाग को दिए। मनपा मुख्यालय के प्रशासकीय इमारत में नगररचना विभाग कार्यालय में हेरिटेज संवर्धन समिति की बैठक हुई। हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार कस्तूरचंद पार्क का स्ट्रक्चरल ऑडिट करने के समिति ने निर्देश दिए। लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जे.एम. भानुसे ने सोमवार तक स्ट्रक्चरल ऑडिट करने की जानकारी दी। समिति सदस्य अर्बन डिजाइनर अशोक मोखा ने बताया कि, स्ट्रक्चरल ऑडिट होने के बाद रिपोर्ट समिति को पेश किया जाएगी।

नो हॉकर्स जोन घोषित किया जाए
कस्तूरचंद पार्क के सौंदर्यीकरण के साथ ही दैनिक प्रबंधन की नीति तय करने, परिसर को नो हॉकर्स जोन घोषित करने के संबंध में मनपा के संबंधित जोन और पुलिस से संयुक्त कार्रवाई करने के समिति ने निर्देश दिए। इस जगह गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने सुरक्षा व्यवस्था करने, वॉल कंपाउंड से सटे फुटपाथ पर अतिक्रमण न हो, इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग से निभाने के लिए कहा गया। 

17 को न्यायालय में देनी है रिपोर्ट
कस्तूरचंद पार्क के खस्ताहाल की हाईकोर्ट ने सु-मोटो जनहित याचिका दायर कर 5 सितंबर को न्यायमूर्ति ने पार्क की बदहाली का निरीक्षण किया। पार्क की बदहाली देख हेरिटेज स्ट्रक्चर व पुराने निर्माणकार्य का स्ट्रक्चरल ऑडिट कर मरम्मत के संबंध में विस्तृत प्लान की रिपोर्ट 17 सितंबर की सुनवाई में पेश करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में बुलाई गई समिति की बैठक में नगररचना विभाग के सहायक संचालक प्रमोद गावंडे, समिति सदस्य डॉ. शुभा जोहरी, अर्बन डिजाइनर अशोक मोखा, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जे. एम. भानुसे, यातायात विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त पराग पोटे, महामेट्रो के माणिक पाटील, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के श्याम मूंदड़ा आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   12 Sept 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story