युवक कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में जत्था हुआ भोपाल रवाना

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर 13 मार्च को भोपाल में आयोजित किए जा रहे राजभवन घेराव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का एक जत्था भोपाल के लिए रवाना हो गया। युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अवस्थी ने बतलाया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में आयोजित किए जा रहे घेराव कार्यक्रम में पन्ना जिले के सभी ब्लाकों से युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भोपाल के कार्यक्रम में युवक कांग्रेस की सहभागिता अलग से दिखेगी और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगार युवकों को रोजगार सहित विभिन्न मुद्दों को जोर शोर के साथ उठाया जाएगा। युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अवस्थी ने बतलाया कि भोपाल के कार्यक्रम को लेकर हमारे सभी युवाओं में उत्साह है और वह भाजपा की जनविरोधी सरकार के विरुद्ध जमकर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।
Created On :   13 March 2023 3:42 PM IST