क्रेन ने सड़क पर पैदल चल रहे वृद्ध को कुचला, मौके पर ही मौत

JCB crane vehicle crushed old man walking on footpath in Shahdol
क्रेन ने सड़क पर पैदल चल रहे वृद्ध को कुचला, मौके पर ही मौत
क्रेन ने सड़क पर पैदल चल रहे वृद्ध को कुचला, मौके पर ही मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल । संभागीय मुख्यालय के मुख्य चौराहा इंदिरा चौक में गुरुवार की दोपहर जेसीबी क्रेन वाहन ने पैदल जा रहे वृद्ध को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करीब 55-56 वर्षीय एक वृद्ध न्यू बस स्टैण्ड से सिंहपुर रोड की ओर पैदल जा रहा था। उसी समय गांधी चौक से इंदिरा चौक की ओर जा रहे जेसीबी क्रेन क्रमांक एमपी 18 डीए 0313 उसे कुचलते हुए निकल गया। वाहन का पहिया वृद्ध के ऊपर से होकर निकला, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शेखचंद निवासी पटेल स्कूल के पास के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय जनों ने वाहन को रोक लिया। कुछ देर के लिए चौक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।           इसी बीच सूचना पर कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी व यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने चौक से भीड़ व वाहन हटाए। शव को चिकित्सालय भिजवाया गया। स्थानीय जनों ने बताया कि पैदल जा रहे व्यक्ति पर चालक की ठीक से नजर नहीं पड़ी, जिसके कारण हादसा हुआ। टीआई ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।

चलती बस से गिरी युवती
चलती बस से गिरी किशोरी-थाना गोहपारू अंतर्गत ग्राम दियापीपर के पास चलती बस से गिरने से 16 वर्षीय किशोरी घायल हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम दियापीपर निवासी नाजिया पिता मोहम्मद रसूल गुरुवार की दोपहर बाद 3 बजे बस में सवार हुई। अचानक पैर फिसलने से वह बस नीचे गिर गई। जिससे उसके सिर व शरीर के कई हिस्सों में चोट आई। सूचना मिलने पर गोहपारू लोकेशन से 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी अमित कुमार सोनी ने प्राथमिक उपचार देकर पायलट देवेंद्र कुमार जोशी की मदद से घायल किशोरी को जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया। जहां उसकी हालत में सुधार बताया गया है।

 

Created On :   21 Sep 2018 7:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story