- Home
- /
- समदडिय़ा मॉल के मल्टीप्लेक्स सील,...
समदडिय़ा मॉल के मल्टीप्लेक्स सील, ऊपर की तीनों मंजिलों पर जेडीए ने जमाया कब्जा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समदडिय़ा मॉल की ऊपर की तीनों मंजिलों को अपने कब्जे में ले लिया है। जेडीए की इस कार्रवाई के बाद मॉल में हड़कंप की स्थिति निर्मित रही, वहीं वहां व्यापार कर रहे लोगों में अब दहशत का महौल है। जेडीए ने जहां मल्टीप्लेक्स को सील कर दिया है, तो वहीं होटल भी अपने कब्जे में ले ली है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर विकास प्राधिकरण ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए समदडिय़ा मॉल(अब संस्कार मॉल) की ऊपर की तीनों मंजिलों को अपने कब्जे में ले लिया। जेडीए के अधिकारी 11 बजे के बाद पूरी तैयारी के साथ मॉल पहुंचे और एक-एक कर कार्रवाई शुरू की। मॉल की ऊपर की तीनों मंजिलोंं पर स्थित मल्टीप्लेक्स, होटल आदि सील कर दिए गए। मौके पर आम सूचना भी चस्पा कर दी गईं। बताया जाता है कि जेडीए की इस कार्रवाई को लेकर मॉल के पूर्व संचालक अजीत समदडिय़ा का व्यापारियों ने विरोध किया है। व्यापारियों का कहना है कि हमसे पूरी राशि ली गई है, लेकिन अब हमें समझ नहीं आ रहा है कि आगामी कार्रवाई क्या होगी। दुकानदारों में भी असमंजस की स्थिति है। वहीं सूत्र बताते हैं कि अब जेडीए दुकानदारों से किराया वसूलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए दुकानों को चिन्हित किया जा रहा है, जिसके बाद पूरी रूप रेखा तैयार कर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक चुनाव बाद जेडीए कार्रवाई और भी सख्त करेगा, जिसके बाद दुकानदारों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।
सीईओ के निर्देश पर कार्रवाई
मल्टीप्लेक्स के प्रवेश द्वार पर चस्पा आम सूचना में जेडीए के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी की ओर से लिखा गया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका क्रमांक 9377/17 में पारित आदेश दिनांक 01 अक्टूबर 18 से संस्कार माल के पांचवें, छटवें एवं सातवें तलों को प्राधिकरण की सम्पत्ति माना गया है अत: इस पर संचालित समस्त व्यवसायिक गतिविधियां तत्काल प्रभाव से आज दिनांक 27 अक्टूबर से बंद की जाती है ।
Created On :   27 Oct 2018 1:02 PM IST