जेईई एडवांस्ड 3 जुलाई को, शेड्यूल के साथ मॉक टेस्ट का लिंक जारी

JEE Advanced on July 3, Mock test link released with schedule
जेईई एडवांस्ड 3 जुलाई को, शेड्यूल के साथ मॉक टेस्ट का लिंक जारी
जेईई एडवांस्ड 3 जुलाई को, शेड्यूल के साथ मॉक टेस्ट का लिंक जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इस साल का ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़गपुर कराएगा। आईआईटी खड़गपुर ने जेईई एडवांस्ड-2021 का सिलेबस जारी कर दिया है। इसे वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है। जेईई एडवांस्ड का पेपर देशभर में 3 जुलाई को कराया जाएगा। एग्जाम पैटर्न समझने में विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए इसके मॉक टेस्ट की लिंक भी जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार, मॉक टेस्ट देकर परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेने के लिए, उम्मीदवारों को पहले जेईई मेन में सफलता हासिल करनी होगी। इस बार जेईई मेंस चार चरण में होगी। इसमें बेहतर रैंक के आधार पर जेईई एडवांस्ड में टॉप 2,50,000 उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका मिलेगा। इस बार जेईई मेंस का आयोजन चार चरण में किया जा रहा है। इसका पहले चरण पूरा हो चुका है।


 

Created On :   2 March 2021 10:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story