- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Jeep overturned on Nagpur-Jabalpur road, 6 injured
नागपुर: नागपुर-जबलपुर मार्ग पर जीप पलटी, 6 घायल

डिजिटल डेस्क,मनसर(नागपुर) | नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय महामार्ग से 200 मीटर दूर सत्रापुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 9.40 बजे एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरी जीप पलट गई। इस हादसे में 4 महिला व 2 पुरुष सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही एपीआई निशा भूते, पीएसआई सीमा बेंद्रे, एएसआई प्रकाश गेडाम, राजेन्द्र अडामे, रामप्रसाद भलावी आदि मौके पर पहुंचे। ओरियंटल की एंबुलेंस से सभी घायलों को मनसर सरकारी अस्पताल लाया गया।
मोड़ पर हुआ हादसा : जानकारी के अनुसार देवलापार सिंदेवनी से करीब 19 से 20 मजदूर जीप क्रमांक एमएच-31, सीएस- 9499 में सवार होकर सत्रापुर जा रहे थे। इस बीच बोर्डा से मनसर आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-40, एजे- 1916 अचानक मोड़ पर आने से जीप चालक संतुलन खो बैठा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जीप चालक ने मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में रोड से नीचे गाड़ी उतार दी, जिससे जीप पलट गई। लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना रामटेक पुलिस व ओरियंटल टोल प्लाजा को दी।
यह हुए घायल : माया खंडाते (27), दयावंती खंडाते (30) व वच्छला वाड़िवे (45) सिंदेवनी निवासी तथा संजय डडमल (40) आनंदराव घरत (50) व खुशी घरत (15) सभी बोरडा निवासी कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों के हाथ-पांव फ्रैक्चर हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को नागपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घायलों की मदद में ओरियंटल के पीआरओ गजेंद्र लोखंडे, प्रवीण ठाकुर, मनोज ठाकरे, सचिन काठोके पुलिस मित्र अनुपम पाटील आदि ने सहकार्य किया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
2024 तक काम होगा पूर्ण: नागपुर से रायपुर तक थर्ड लाइन पर रेलवे बनाएगी 540 मीटर की टनल
मंजूरी: नागपुर विधि विश्वविद्यालय के लिए 25 करोड़ 85 लाख की निधि
तबादला: भाग्यश्री विस्पुते नागपुर जिप की सीईओ, योगेश कुंभेजकर भंडारा के जिलाधिकारी बने
बीड: 2 करोड़ 33 लाख रुपए का गांजा जब्त, नागपुर पुलिस को सौंपे गए दो आरोपी
भारी दहशत: नागपुर शहर के आसपास ही घूम रहा बाघ, पालतू जानवरों का कर रहा शिकार