राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबली के लिए चुना गया ‘मसीहा, समारोह पटना में 27 अक्टूबर से

Jesus chosen for national platinum jubilee in nagpur maharashtra
राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबली के लिए चुना गया ‘मसीहा, समारोह पटना में 27 अक्टूबर से
राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबली के लिए चुना गया ‘मसीहा, समारोह पटना में 27 अक्टूबर से

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इप्टा (इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन) के राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबली समारोह के लिए शैलेश नरवाडे द्वारा निर्मित हिंदी नाटक ‘मसीहा" को  चुना गया है। यह समारोह 27 से 31 अक्टूबर-2018 तक पटना में आयोजित किया गया है। नाटक का  निर्देशन रूपेश पवार ने किया है। यह नाटक उन 18 नाटकों में शामिल है, जिन्हें भारत के अलग-अलग राज्यों से चुना गया है। उक्त जानकारी नाटक के लेखक शैलेश नरवाडे ने एक होटल में अायोजित पत्रकार वार्ता में दी। 
उन्होंने कहा कि इस वर्ष इप्टा अपनी 75वीं सालगिरह मना रहा है।

पटना में आयोजित समारोह का उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी करेंगी। पांच दिन चलने वाले इस समारोह में सईद मिर्जा, संजय मिश्रा, अखिलेन्द्र मिश्रा, प्रकाश राज, संभाजी भगत और चंदन मित्रा जैसे कई कलाकार उपस्थित रहेंगे। समारोह में नाटकों के अलावा नुक्कड़ नाटक, संगीत कार्यशाला और साहित्य से संबंधित कई कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। देश-विदेश से लगभग एक हजार कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। इप्टा की स्थापना सन् 1943 में की गई थी। यह आज भी रंगमंच के कलाकारों का सबसे बढ़ा संगठन है। इप्टा के शुरुवाती सदस्यों में पृथ्वीराज कपूर, बलराज साहनी, उत्पल दत्त, ऋत्विक घटक, ख़्वाजा अहमद अब्बास, पंडित रवि शंकर और सलील चौधरी जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल है।

‘मसीहा’ की कहानी 
‘मसीहा" एक बहुत ही प्रभावशाली और साहसी नाटक है, जिसकी तुलना कई जाने-माने नाटकों से की जा रही है। राजा देवमुकुट एक राज्य पर आक्रमण कर उस पर अपना शासन स्थापित करता है और उसी राज्य के दो युवक बलीराज और मसीहा को अपनी सेना में नौकरी देता है। राजा की नौकरी करते-करते दोनों दोस्त समझने लगते हैं कि वे अब केवल गुलाम बनकर रह गए हैं। उन दोनों दोस्तों का किसान से लेकर ईमानदार सिपाही और फिर बागी  बनने के इस सफर को ‘मसीहा" में बहुत ही रोचक और संगीतमय ढंग से दर्शाया गया है। इसी वर्ष जुलाई में इस नाटक का शो नागपुर में किया गया था।
 

Created On :   5 Oct 2018 3:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story