ऑटो रिक्शा में सवार वृद्ध महिला के आभूषण उड़ाए

Jewelery of old lady in an auto rickshaw flew
ऑटो रिक्शा में सवार वृद्ध महिला के आभूषण उड़ाए
ऑटो रिक्शा में सवार वृद्ध महिला के आभूषण उड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सफर के दौरान ऑटो रिक्शा में सवार महिला ने महिला के आभूषण उड़ा दिए। प्रकरण अजनी थाने में दर्ज किया गया है। आरोपी महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। 

थैली में रखे थे आभूषण
जाटतरोड़ी निवासी अनुसया निरगुड़े (75) नामक वृद्ध महिला शनिवार की दोपहर तीन बजे के करीब ऑटो में सवार होकर कहीं जा रही थी। ऑटो में दो अन्य महिलाएं भी सवार थीं। उनमें से एक महिला ने मौका पाकर अनुसया की थैली से सोने का आभूषण चुरा लिए। आभूषणों की कीमत 87 हजार रुपए बताई जा रही है। घटना वंजारी नगर चौक से वंजारी नगर दरगाह के बीच हुई। घटना के तत्काल बाद मामले की शिकायत की गई, लेकिन अभी तक न ऑटो रिक्शा चालक का सुराग िमला है और न ही ऑटो में सवार महिलाओं का। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

भाई ने भाई पर उड़ेल दी , मछली से भरी टाेकरी
भांडेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास रविवार की शाम को दो मछली विक्रेता भाइयों में विवाद हो गया और एक भाई ने दूसरे भाई पर मछलियों से भरी टोकरी उड़ेल दी। मछली काटने का शस्त्र उस पर तान दिया। इससे परिसर में हत्या होने की अफवाह फैल गई। वाठोड़ा थाने की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई।  दुकान में शराब पीकर बैठने पर हुआ विवाद: अब्बू मियां नगर निवासी विजय (31) और उसका बड़ा भाई समीर उर्फ अजय (33) मछली विक्रेता हैं। हमेशा की तरह रविवार को दोनों भाइयों ने भांडेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास मछली बिक्री की दुकान लगाई थी। टोकरी में मछलिया रखकर बेच रहे थे। समीर शराब पीकर दुकान में बैठा था। विजय ने समीर से कहा कि, रविवार अवकाश का दिन होने से मछली की अच्छी ग्राहकी है। शराब पीकर दुकान में नहीं बैठना चाहिए। इस बात पर दोनों भाईयों में विवाद हो गया और तैश में आकर एक भाई ने दूसरे भाई पर मछलियों से भरी टोकरी उड़ेल दी। गुस्से में आकर दोनों ने एक-दूसरे पर मछली काटने का शस्त्र तान दिया था। पश्चात यह घटना परिसर में हत्या की अफवाह के रूप में फैल गई। 

Created On :   12 April 2021 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story