- Home
- /
- 4 नकाबपोश सर्राफा दुकान से उड़ा ले...
4 नकाबपोश सर्राफा दुकान से उड़ा ले गए लाखों के आभूषण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका क्षेत्र में दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स की दुकान में लूट की घटना हुई। 4 नकाबपोश लुटेरे दुकान के मालिक आशीष रवींद्र नावरे (35) को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया तथा 600 ग्राम सोना, 10 किलो चांदी के गहने और करीब 4 लाख रुपए नकदी सहित 25-30 लाख का माल लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने दुकानदार आशीष नावरे के मुंह पर टेप चिपका दिया था। मारपीट किए जाने की भी जानकारी है। बताया जा रहा है कि एक लुटेरे ने कनपटी पर बंदूक रखी और दो लुटेरे दुकान के अंदर रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी समेटकर थैली में भर रहे थे। तीन लुटेरे दुकान के अंदर घुसे थे और एक बाहर पहरेदारी कर रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से करीब 100 फीट दूरी पर खड़ी किए दो मोटरसाइकिल पर बैठकर चारों आरोपी आसानी से फरार हो गए।
मुंह पर लगाया टेप, बांधे हाथ
इसके बाद लुटेरों ने आशीष के दोनों हाथ पीछे कर गमछे से बांध दिया। मारपीट भी की। एक लुटेरे ने आशीष की कनपटी पर बंदूक रख शांत रहने को कहा। दुकान में लूटपाट कर तीनों लुटेरे शटर खोलकर बाहर निकले और अपने चौथे साथी के साथ फरार हो गए। आशीष ने जैसे-तैसे खुद को आजाद किया और दुकान के बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू किया। सूचना मिलने पर जरीपटका और कपिल नगर थाने की पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी (नार्थ रीजन), क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल व अन्य अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे।
दुकान में अकेला बैठा था
न्यू ठवरे कॉलोनी में आशीष नावरे परिवार के साथ रहता है। परिवार में पत्नी, 8 साल की बेटी और 6 माह का बेटा है। जरीपटका क्षेत्र मेें भीम चौक, नारा रोड पर नागसेन नगर प्लॉट नंबर 70 में अवनि ज्वेलर्स नामक उसकी दुकान है। तीन साल पहले उसने यह दुकान नागसेन नगर निवासी चंदू घोडे के मकान में शुरू किया था। सोमवार को आशीष दुकान में अकेला ही बैठा था। दोपहर करीब 1.30 से 2 बजे के दरमियान पहले एक नकाबपोश व्यक्ति आया। उसने गहने दिखाने की बात की। इस बीच उसका दूसरा साथी भी आया। दोनों गहने देखने का नाटक करने लगे। तभी उनका तीसरा साथी दुकान के अंदर घुसा और शटर नीचे गिरा दिया। आशीष ने शोर मचाने की कोशिश की तो एक लुटेरे ने मुंह दबाकर टेप चिपका दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
आशीष की दुकान में तीन सीसीटीवी लगे थे। एक कैमरा दुकान के बाहर और दो कैमरे दुकान के अंदर लगे थे। सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही लुटेरे पकड़े जाएंगे। लुटेरे अपाचे और पल्सर बाइक पर डबल सीट आए थे। उन्होंने स्पोर्ट्स शूज और शर्ट पहने हुए थे। वह दुकानदार से जिस तरीके से बातचीत कर रहे थे, उससे लग रहा है कि वह छत्तीसगढ़ या झारखंड के हो सकते हैं। 12 मिनट में वह दुकान से सारा माल लूटकर फरार हो गए। भिलगांव कामठी रोड तक आरोपियों का लोकेशन पता चला है। आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर का प्लग निकाला है, लेकिन डीवीआर नहीं ले गए। तीनों आरोपी एक दूसरे को अफजलऔर असलम नाम से संबोधित कर रहे थे। पुलिस मान कर चल रही है कि यह जांच को प्रभावित करने का हथकंडा हो सकता है।
शक के दायरे में एक महिला व पुरुष
आशीष की दुकान में करीब 3 दिन पहले एक महिला और पुरुष आए थे। वह पुरानी देकर नई नथनी खरीदकर ले गए थे। यह दोनों उसकी दुकान पर दो बार आए थे। नथनी खरीदने के समय पुरुष ने दो बार फोन पर बात की थी। 45 मिनट वे दुकान में रुके। संभवत: दुकान की रिकार्डिंग भी की। दोनों शक के दायरे में हैं। पुलिस का मानना है कि दोनों रेकी करने वाले भी हो सकते हैं। दुकानदार को भी शक है कि महिला के साथ आया पुरुष लुटेरों में से एक हो सकता है। दुकानदार को उसकी आवाज जानी-पहचानी लगी।
Created On :   6 July 2021 10:51 AM IST