उपचुनाव : मप्र के झाबुआ में 62.01 लोगों ने किया मतदान

Jhabua by election voting live updates, jhabua assembly by election 2019, bjp, congress
उपचुनाव : मप्र के झाबुआ में 62.01 लोगों ने किया मतदान
उपचुनाव : मप्र के झाबुआ में 62.01 लोगों ने किया मतदान

डिजिटल डेस्क,झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। इस दौरान 62.01 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि यह आंकड़ा नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव में पड़े 64.55% वोट के मुकाबले लगभग ढाई फीसदी कम रहा। इसके पहले 2013 में 56.70% वोटिंग हुई थी। यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भानु भूरिया और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के बीच है। 24 अक्टूबर को आने वाले परिणाम दोनों ही दलाें के लिए काफी अहम हैं।

जानकारी के अनुसार उपचुनाव के तहत झाबुआ में कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें लग गईं थीं। आयोग के निर्देशानुसार प्रात: 5.30 बजे मोकपोल किया गया। जिले में चार सीआईएसएफ की कंपनी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात की गई हैं, वहीं एसएएफ की चार कंपनी के जवान एवं अन्य जिलों से आए 600 पुलिस कर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं।

यहां कुल 2,77,599 मतदाताओं ने उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया। मतदाताओं में 1,39,330 पुरुष मतदाता, 1,38,266 महिला मतदाता एवं तीन तृतीय लिंग मतदाता हैं। विधानसभा झाबुआ में कुल 356 मतदान केंद्रों पर दो हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है। यहां विधायक रहे जीएस डामोर के सांसद निर्वाचित होने के कारण उपचुनाव हो रहा है।

 

 

Created On :   21 Oct 2019 4:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story