- Home
- /
- प्रसाद खाने पर खून की उल्टी, 40...
प्रसाद खाने पर खून की उल्टी, 40 बच्चे अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क,झारखंड। झारखंड के लोहरदगा से एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां प्रसाद खाने से 40 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। दरअसल लोहरदगा के ईटा गांव स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक में रविवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के बाद छात्रों को प्रसाद बांटा गया, जिसे खाने के बाद 40 बच्चे बीमार पड़ गए। उन्हें खून की उल्टी होने लगी। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Jharkhand: 40 students fell ill after consuming "prasad" at a school in Lohardaga. S S Khalid, Doctor, Sadar hospital says, "40 children have come here till now, one or two are in critical condition. It is a case of food poisoning, we are treating them accordingly." (10/2) pic.twitter.com/tHMlqV8oE7
— ANI (@ANI) February 11, 2019
हॉस्पिटल में बच्चों का इलाज डॉक्टर एसएस खालिद और संजय प्रसाद ने किया है। बच्चों की उम्र 4 से 12 वर्ष के बीच है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन का कोई भी सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा। वहीं जब परिजनों ने स्कूल प्रबंधक को फोन किया तो प्रबंधक का फोन बंद था। इस पर परिजनों में काफी नाराजगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हॉस्पिटल में सीएस डॉक्टर विजय कुमार, बालकल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन बच्चों का हाल जानने पहुंचे।
घटना के बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने थाने में मामला दर्ज कराया है। डॉक्टर का कहना है कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है। सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी बच्चे अस्पताल लाने की वजह से उनकी जान बच गई। हालांकि खतरा अब भी बरकरार है। इस मामले में डीएसई सह सीईओ रतन कुमार कहा कहा कि मामले की जांच के बाद विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   11 Feb 2019 8:17 AM IST