हाईलाइट
  • आतंकियों की घुसपैठ की फिराक में है पाकिस्तान
  • पुलिस ने बरामद किए हथियार और गोला-बारूद
  • मुठभेड़ में आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से तिलमिलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है। इसी बीच कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार को आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिदीन और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों के सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

सरेंडर करने से किया था इंकार
कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी का नाम जाहिद हसन गधांजी है, जो कुछ दिन पहले ही हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। इससे पहले प्रदेश के चारसू इलाके में कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा संयुक्त अभियान चलाने के दौरान उसने सरेंडर करने से इंकार कर दिया था।

आतंकियों की घुसपैठ की फिराक में पाक
भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान निरंतर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन करना एक षड्यंत्र है। हालांकि पाकिस्तान के इस नापाक इरादे से भारतीय सेना भी बेहद अच्छे से वाकिफ है। दरअसल पिछले लंबे समय से पाकिस्तान सीमा पार से निरंतर गोलीबारी की आड़ में भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है, लेकिन भारतीय सेना उसकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने दे रही है।

इतना ही नहीं, पाकिस्तान को भारतीय सेना LoC के रास्ते से घुसपैठ नहीं करने दे रही है तो वह कभी ड्रोन के जरिए भारत पर नजर रख रहा है तो कभी समुद्री रास्ते से भारत के अंदर आने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि BSF ने गुजरात के कच्छ जिले के हरामी नाला और सरक्रीक क्षेत्र से 12 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कुल 7 पाकिस्तानी बोट्स बरामद की थी। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

Created On :   7 Jan 2020 10:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story