- Home
- /
- ट्रेजरी विभाग में कार्यरत ज्वाइंट...
ट्रेजरी विभाग में कार्यरत ज्वाइंट डायरेक्टर केस , लॉज के रजिस्टर में अपने मित्र का मोबाइल नंबर दर्ज कराया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के ट्रेजरी विभाग में कार्यरत ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव (50) मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। रायपुर से निकलने के बाद उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था। उनकी पत्नी और परिवार के लोग बेहद परेशान थे। नागपुर आने के बाद पूजा लॉज में राजेश ने अपना आधार कार्ड जमा किया, लेकिन मोबाइल नंबर अपने दोस्त का लिखवाया। लॉज का कमरा नंबर-104 जब बुधवार की सुबह 10.30 बजे तक नहीं खुला, तब लॉज के कर्मचारियों को कुछ संदेह होने लगा। कमरे में दस्तक देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तब सीताबर्डी पुलिस को जानकारी दी गई।
सीताबर्डी के थानेदार अतुल सबनीस के अनुसार, जब पुलिस ने दरवाजे को किसी तरह तोड़ा तो अंदर राजेश का शव बेड पर पड़ा था। उनके कमरे की तलाशी लेने पर आधार कार्ड मिला, जिससे पुलिस ने उनका नाम तो पता कर लिया लेकिन जब उनके संपर्क नंबर की छानबीन की गई तब कुछ पता नहीं चल पा रहा था। मोबाइल फोन भी लॉक था। पुलिस ने जब लॉज के रजिस्टर में दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो राजेश के किसी मित्र का नंबर था। पुलिस ने उनके मित्र को घटना की जानकारी दी। उसके बाद उनके मित्र ने राजेश के परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद छत्तीसगढ़ की पुलिस को सूचना दी गई। राजेश के वहां पर गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। छत्तीसगढ़ पुलिस का दल नागपुर पहुंचा। पोस्टमार्टम कराकर परिजनों काे शव सौंप दिया गया।
Created On :   5 March 2021 10:24 AM IST