- Home
- /
- डकैत बबुली कोल की तलाश में ज्वाइंट...
डकैत बबुली कोल की तलाश में ज्वाइंट सर्चिंग

डिजिटल डेस्क सतना। साढ़े 5 लाख के इनामी डकैत बबुली कोल की तलाश में 3 जिलों की पुलिस दिन-रात जंगलों की खाक छान रही है। आईजी उमेश जोगा के निर्देश पर सतना, रीवा और कर्वी जिले की पुलिस ने बुधवार को मैराथन सर्चिंग करते हुए गिरोह के तमाम ठिकानों तक पहुंचने का प्रयास किया। इस दौरान स्थानीय लोगों को भरोसे में लेकर पुलिस की मदद करने के लिए भी कहा गया। साथ ही क्षेत्र में सक्रिय मददगारों की सूची भी तैयार की गई। पुलिस कप्तान राजेश हिंगणकर की अगुवाई में एसडीओपी आलोक शर्मा ने दस्यु प्रभावित क्षेत्र नयागांव, बरौंधा, मझगवां, धारकुंडी, सभापुर और सिंहपुर में अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में बुधवार को सभापुर टीआई कल्याणी पाल, धारकुंडी थाना प्रभारी एएल सिंह और रीवा के सेमरिया थाने की टीम ने बेधक जंगल से लेकर पालकी घाट, सहवा घाट, कन्हवा घाट होते हुए ओरमानी, पाटिल जंगल के रास्ते उत्तरप्रदेश के मारकुंडी थाना क्षेत्र में प्रवेश करते हुए ककरेड़ी जंगल से कटाई, रिछौआ वन चौकियों तक सघन सर्चिंग की। जबकि मारकुंडी, मानिकपुर पुलिस ने निचले इलाके से सहयोग प्रदान किया। वहीं मझगवां पुलिस की एक टीम ने एसएएफ की टुकड़ी के साथ सरभंगा से लेकर यूपी बार्डर तक सर्चिंग की।
इधर पन्ना बार्डर तक पहुंची पुलिस
फिलहाल सतना जिले की सीमा में कोई सक्रिय गिरोह मौजूद नहीं है फिर भी पुलिस की सख्ती बरकरार है। सर्चिंग अभियान के तहत मझगवां टीआई खेम सिंह ने बुधवार को अपनी टीम के साथ सिलौरा से पछीत होते हुए बरहटा जंगल के रास्ते पन्ना जिले के पहाड़ीखेरा बार्डर तक का इलाका छान मारा। इस दौरान स्थानीय रहवासियों से बातचीत की तो चरवाहों और लकड़हारों को भरोसे में लेकर जानकारी जुटाई गई।
गैंग में घबराहट
एक सप्ताह के भीतर उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश पुलिस के साथ दो बार मुठभेड़ से बबुली कोल गिरोह में घबराहट फैल गई है। संयुक्त अभियान में भी बदमाशों में मौत का खौफ पैदा कर दिया है। यह गिरोह फिलहाल सुरक्षित ठिकाने की तलाश में मारकुंडी क्षेत्र के सोसायटी कोलान, डोडामाफी के आसपास घूम रहा है। दबाव बढऩे पर मानिकपुर की तरफ बढ़ जाता है तो कभी डभौरा क्षेत्र में आ जाता है। गिरोह की मूवमेंट पर नजर रखते हुए पुलिस ने तमाम रास्तों पर एम्बुश लगा रखे हैं जिसके चलते अब डकैतों के लिए मुश्किल पैदा हो गई है। तराई के जानकारों की मानें तो ऐसी ही स्थिति बनी रही तो बहुत जल्द बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।
Created On :   22 Feb 2018 2:00 PM IST